इंदौर, 2 मई . मध्य प्रदेश के इंदौर शहर में कनाड़िया थाना क्षेत्र अंतर्गत बायपास पर शुक्रवार की रात एक तेज रफ्तार डंपर अनियंत्रित होकर पास से गुजर रही कार पर पलट गया. इस हादसे में एक शख्स की मौत हो गई, जबकि मां-बेटी गंभीर रूप से घायल हो गई. हादसे में एक शख्स का हाथ भी कट गया. सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची और राहत एवं बचाव अभियान चलाकर घायलों को कार से निकालकर अस्पताल पहुंचाया. पुलिस फिलहाल मामले की जांच में जुटी है.
पुलिस के अनुसार, शुक्रवार की रात कनाडिया ब्रिज के पास बायपास पर एक डंपर पलटने से कार उसके नीचे फंस गई. हादसे के बाद पुलिस ने कार को काटकर मृतक को बाहर निकाला. मृतक की पहचान अभी तक नहीं हो पाई है. वहीं जिस शख्स का हाथ कटा है, उसकी भी पहचान नहीं हो पाई है. कार में सवार आस्था (उम्र 21 वर्ष) और उसकी मां शीतल अग्रवाल (उम्र 55 वर्ष), निवासी महू गंभीर रूप से घायल हो गए. दोनों को इलाज के लिए एमवाय अस्पताल भेजा गया है.
हादसे के बाद बायपास पर जाम लग गया. करीब दो किलोमीटर तक वाहनों की लाइन लग गई. हालांकि बाद में मौके पर पहुंची पुलिस ने रूट डायवर्ट कर यातायात को व्यवस्थित किया. पुलिस ने हादसे के पास पलटे डंपर को जेसीबी की मदद से सड़क से हटाया.
तोमर
You may also like
आईपीएल 2025 : ऑरेंज कैप की रेस में विराट कोहली, आरसीबी-सीएसके मैच में बना सकते हैं यह रिकॉर्ड
प्रियंगु : आयुर्वेद का चमत्कार, पेट से त्वचा तक हर रोग से लड़ने में मददगार
दिल्ली-एनसीआर में आंधी-तूफान का कहर, मौसम विभाग ने फिर दी चेतावनी
मोबाइल टावर से आरआरयू चोरी करने वाले गिरोह का भंडाफोड़, सरगना समेत 8 गिरफ्तार
धौलपुर में ब्रांडेड दहेज न मिलने पर दूल्हे ने मचाया हंगामा, नाराज दुल्हन पक्ष ने उठाया ऐसा कदम जानकर उड़ जाएंगे होश