Next Story
Newszop

मप्रः सारणी में वीर सैनिकों के सम्मान में आन-बान-शान से निकली तिरंगा यात्रा

Send Push

– मुख्यमंत्री डॉ. यादव ने भारत माता की जय और वंदे मातरम के उद्घोष के साथ आम जनता पर की फूलों की वर्षा

भोपाल, 28 मई . मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव बुधवार को बैतूल जिले के सारणी में देश के वीर सैनिकों के सम्मान में भव्य तिरंगा यात्रा में शामिल हुए. वीर सैनिकों के सम्मान में आन बान और शान से तिरंगा यात्रा निकाली गई. तिरंगा यात्रा में अपार जन समूह शामिल हुआ. ढोल बाजे और मृदंग की मधुर थाप पर आदिवासी लोक नर्तको का दल आगे-आगे आकर्षक लोक-नृत्य प्रस्तुत करता हुआ चल रहा था.

मुख्यमंत्री डॉ. यादव ने वंदे मातरम और भारत माता की जय का उद्घोष किया. सड़कों के दोनों और से अपार जन-समूह ने मुख्यमंत्री पर फूलों की वर्षा की. अंबेडकर चौराहे पर मुख्यमंत्री डॉ. यादव ने संविधान निर्माता डॉ. भीमराव अंबेडकर की प्रतिमा पर माल्यार्पण किया.

तिरंगा यात्रा में जगह-जगह बनाए गए स्वागत मंच से पूर्व सैनिकों, सामाजिक संगठनों, व्यापारिक संघ, जनजातीय समाज, स्व सहायता समूह की महिलाएं, युवा, बुजुर्गों और लाडली बहनों ने मुख्यमंत्री का स्वागत किया. यात्रा में लोक स्वास्थ्य परिवार कल्याण राज्य मंत्री नरेंद्र शिवाजी पटेल एवं सारणी के विधायक योगेश पंडाग्रे सहित अन्य जनप्रतिनिधि भी शामिल हुए.

तोमर

Loving Newspoint? Download the app now