Next Story
Newszop

नगर परिषद का तीन साल का कार्यकाल पूरा होने पर 220 ने किया रक्तदान

Send Push

झज्जर, 13 जुलाई (Udaipur Kiran) । बहादुरगढ़ नगर परिषद चेयरपर्सन सरोज राठी द्वारा का तीन वर्ष का कार्यकाल पूरा होने पर रविवार को पूर्व चेयरमैन कर्मवीर राठी के कार्यालय में आयोजित रक्तदान शिविर में 220 लोगों में रक्तदान किया। इस अवसर पर पूर्व मंत्री मनीष ग्रोवर मुख्य अतिथि और भारतीय जनता पार्टी के कई नेता विशिष्ट अतिथि के रूप में मौजूद रहेरक्तदान शिविर आरंभ होने से पहले हवन हुआ, जिसमें चेयरपर्सन सरोज राठी व भाजपा कार्यकर्ताओं ने आहुति दी। रक्तदान शिविर में हरियाणा सरकार में पूर्व मंत्री मनीष ग्रोवर , भाजपा प्रदेश उपाध्यक्ष सतीश नांदल, मुंडका से विधायक गजेंद्र दराल, भाजपा जिला अध्यक्ष विकास वाल्मीकि, भाजपा प्रत्याशी रहे दिनेश कौशिक, संजय कबलाना, झज्जर नगर परिषद के चेयरमैन जिले सिंह सैनी, पूर्व चेयरमैन कर्मवीर राठी, एसीपी दिनेश कुमार, नगर परिषद के ईओ अरुण नांदल, चेयरपर्सन प्रतिनिधि रमेश राठी सहित पार्षदों, भाजपा पदाधिकारियों, गणमान्य जनों ने रक्तदाताओं को सम्मानित किया। मुंडका से विधायक गजेंद्र दराल ने भी रक्तदान किया। रक्तदान शिविर में रक्त का संचय जिला रेड क्रॉस सोसाइटी द्वारा लोकहित समिति के अध्यक्ष नरेश कौशिक के सहयोग से किया गया। शिविर में 220 ने रक्तदान कर पुण्य कमाया। रक्तदाताओं को सम्मानित करते हुए पूर्व मंत्री मनीष ग्रोवर ने चेयरपर्सन सरोज राठी व सभी पार्षदों को तीन वर्ष का कार्यकाल पूरा होने पर शुभकामनाएं देते हुए कहा कि सभी आपस में मिलकर बहादुरगढ़ शहर का नगर परिषद के माध्यम से विकास कराए। उन्होंने कहा कि केंद्र की मोदी व हरियाणा की नायब सरकार सबका साथ सबका विकास और सबका विश्वास की नीति पर चलते हुए कल्याणकारी योजनाओं के माध्यम से सभी वर्गों को लाभान्वित करने के साथ-साथ देश व प्रदेश का विकास करने का काम कर रही है। जिससे देश व प्रदेश की जनता भाजपा के सुशासन से खुश है। विधायक गजेंद्र दराल ने कहा कि जिस प्रकार पिछले तीन वर्ष में चेयर पर्सन सरोज ने नगर परिषद के माध्यम से बहादुरगढ़ में विकास कार्य करवाए हैं आगामी दो वर्ष के कार्यकाल में इससे भी अधिक विकास करके बहादुरगढ़ की जनता को ज्यादा से ज्यादा मूलभूत सुविधाएं उपलब्ध कराने का सेवा करने का काम करें। भाजपा प्रदेश उपाध्यक्ष सतीश नांदल ने रक्तदाताओं को सम्मानित करते हुए कहा कि भाजपा की ट्रिपल इंजन की सरकार में बहादुरगढ़ का चेयरपर्सन सरोज राठी द्वारा विकास कराया जा रहा है। भाजपा जिला अध्यक्ष विकास वाल्मीकि ने रक्तदाताओं को सम्मानित करते हुए कहा चेयरपर्सन सरोज राठी के नेतृत्व में नगर परिषद का बोर्ड बहादुरगढ़ शहर का विकास कर रहा है जो भविष्य में भी जारी रहेगा।चेयरपर्सन सरोज राठी ने नगर परिषद का 3 वर्ष का कार्यकाल पूरा होने पर सभी पार्षदों को भी बधाई देते हुए कहा कि बहादुरगढ़ के विकास में सभी पार्षद अपनी भूमिका निभाएं। शिविर में नगर परिषद के जेई नीरज व आशीष, पूर्व भाजपा जिला अध्यक्ष राजपाल जांगड़ा, अश्वनी शर्मा, राजबाला, सतपाल राठी, भाजपा के चारों मंडल अध्यक्ष के अलावा गणमान्य जनों, धार्मिक, सामाजिक व शैक्षणिक संगठनों के पदाधिकारियों, सदस्यों ने भी रक्तदाताओं को सम्मानित किया और चेयरपर्सन व पार्षदों को तीन वर्ष का कार्यकाल पूरा होने पर शुभकामनाएं दी।

—————

(Udaipur Kiran) / शील भारद्वाज

Loving Newspoint? Download the app now