नदिया, 09 अगस्त (Udaipur Kiran) ।जिले के शांतिपुर थाना क्षेत्र के वार्ड संख्या 24 में पुलिस ने एक बड़ी कार्रवाई करते हुए 22 किलो 500 ग्राम गांजा बरामद किया है। इस मामले में बापन विश्वास नामक युवक को गिरफ्तार किया गया है।
पुलिस सूत्रों के अनुसार, शुक्रवार रात गोपनीय सूचना के आधार पर शांतिपुर थाने की टीम ने इलाके के एक घर में छापेमारी की। मौके से भारी मात्रा में गांजा बरामद हुआ और बापन विश्वास को गिरफ्तार कर लिया गया। शनिवार को आरोपित को अदालत में पेश किया गया, जहां से उसे पांच दिन की लिए पुलिस हिरासत में भेजा गया है ।
जांच में सामने आया है कि बापन विश्वास और उसके पिता सुशील विश्वास घर पर ही अवैध रूप से गांजा मंगवाकर जमा करते थे और विभिन्न जगहों पर सप्लाई करते थे। पुलिस के मुताबिक, यह कारोबार कई सालों से चल रहा था।
सूत्रों का कहना है कि कुछ दिन पहले ही पुलिस को इस घर में अवैध गांजा भंडारण और निर्माण की जानकारी मिली थी। उसी सूचना के आधार पर यह छापेमारी की गई।
शांतिपुर थाना की पुलिस मामले की जांच में जुटी है।
रानाघाट पुलिस जिले के एसडीपीओ ने बताया कि आरोपित से लगातार पूछताछ की जा रही है।
(Udaipur Kiran) / अनिता राय
You may also like
रुद्रप्रयाग में भयानक भूस्खलन: वायरल वीडियो ने उड़ाए होश!
मोबाइल का चार्जर लगाते समय करंट लगने से किशोर की मौत
Aaj ka Mithun Rashifal 10 August 2025 : मिथुन राशि वालों के लिए आज का दिन लाएगा खुशियों की सौगात, पढ़ें खास ज्योतिषीय विश्लेषण
महंगी ड्रेस में खराबी! शोरूम ने नहीं बदला, गुस्साई महिला ने सड़क पर ही लगा दी आग
वायुसेना ने पाकिस्तान को घुटनों पर लाकर अपनी तकनीकी श्रेष्ठता का किया प्रदर्शन: एसपी वैद