नाहन, 05 जुलाई (Udaipur Kiran) । सिरमौर जिला पुलिस द्वारा नशे के खिलाफ चलाए जा रहे अभियान के तहत पांवटा साहिब पुलिस को दो अलग-अलग मामलों में कुल 10 लीटर अवैध शराब बरामद करने में सफलता मिली है। यह कार्रवाई पुलिस थाना पुरुवाला की टीम द्वारा की गई।
पहले मामले में पुलिस टीम जब गश्त पर थी और ज्वालापुर क्षेत्र में पहुंची तो विश्वसनीय सूत्रों से सूचना मिली कि हेमराज निवासी नारीवाला, तहसील पांवटा, अपने घर के पास जंगल की ओर जाने वाले रास्ते में अवैध शराब का कारोबार कर रहा है। पुलिस ने तुरंत कार्रवाई करते हुए मौके पर दबिश दी और हेमराज के कब्जे से 5 लीटर अवैध शराब बरामद की। आरोपी के खिलाफ आबकारी अधिनियम के तहत मामला दर्ज कर लिया गया है।
वहीं, दूसरे मामले में पुलिस थाना पुरुवाला की टीम ने गश्त और ट्रैफिक चेकिंग के दौरान गुप्त सूचना के आधार पर रामानंद निवासी ग्राम निहालगढ़, तहसील पांवटा साहिब के घर पर दबिश दी। तलाशी के दौरान रामानंद के घर से भी 5 लीटर अवैध शराब बरामद हुई, जिसके बाद उसके खिलाफ भी आबकारी अधिनियम के अंतर्गत मामला दर्ज किया गया है।
पुलिस अधीक्षक सिरमौर एन.एस. नेगी ने बताया कि जिले में अवैध शराब के कारोबार को लेकर पुलिस सख्त रुख अपनाए हुए है। उन्होंने कहा कि अवैध शराब बेचने वालों के खिलाफ अभियान तेजी से जारी है और आगे भी इसी तरह सख्ती से चलता रहेगा।
(Udaipur Kiran) / जितेंद्र ठाकुर
You may also like
कन्नौज डीएम की अनूठी पहल: शिकायत लेकर आये फरियादियों को दिए फलदार पौधे
उद्धव और राज ठाकरे के साथ आने से महायुति को कोई दिक्कत नहीं : भरत गोगावले
भाषा नफरत नहीं, प्रेम फैलाती है : कुमार विश्वास
नायब सिंह सैनी, मनोहर लाल ने वंतारा जामनगर का किया दौरा, बोले – 'यहां आने का अनुभव अद्भुत'
मध्य प्रदेश : 'एकलव्य आदर्श विद्यालय' में आदिवासी बच्चों को मिल रही निःशुल्क शिक्षा एवं आवास की सुविधा