गुवाहाटी, 09 सितम्बर (Udaipur Kiran) । बोडोलैंड टेरिटोरियल रीजन (बीटीआर) में आगामी बीटीसी चुनाव को लेकर भाजपा ने चुनावी तैयारियां तेज कर दी हैं। विभिन्न क्षेत्रों में मंत्रियों, विधायकों और संगठनात्मक नेताओं ने अपने-अपने निर्वाचन क्षेत्रों में चुनाव कार्यालयों का उद्घाटन किया है। इससे क्षेत्र में चुनावी माहौल गर्माने लगा है।
प्रदेश भाजपा मुख्यालय अटल बिहारी वाजपेयी भवन से जारी बयान में भाजपा प्रवक्ता ब्रोजेन महंता ने दावा किया कि बीटीसी की अगली सरकार के गठन में भाजपा निर्णायक भूमिका निभाएगी। उन्होंने कहा कि जैसे-जैसे चुनाव नजदीक आ रहे हैं, अन्य दलों के नेता और कार्यकर्ता लगातार भाजपा में शामिल हो रहे हैं, जिससे पार्टी की स्थिति बीटीआर में और मजबूत हुई है।
महंता ने कहा कि स्वतंत्रता के बाद से विशेषकर निचले असम में भूमि सर्वेक्षण के अभाव में बोड़ो समेत अन्य समुदायों को भूमि पट्टा से वंचित रहना पड़ा। हग्रामा महिलारी के 17 वर्षों और प्रमोद बोरो के पांच वर्षों के शासनकाल में भी यह समस्या हल नहीं हो सकी। इस कारण गैर-जनजातीय समुदाय लंबे समय से उपेक्षित रहे और उन्हें भूमि अधिकार न मिलने से स्वयं को द्वितीय श्रेणी का नागरिक समझना पड़ा।
उन्होंने कहा कि आज भाजपा इस समस्या के स्थायी समाधान की दिशा में ठोस कदम उठा रही है, जिससे बीटीआर की 26 समुदायों के 35 लाख लोगों में नई उम्मीद जगी है। अरुणोदय, प्रधानमंत्री आवास योजना और महिला उद्यमिता जैसी योजनाओं ने बीटीआर की जनता को विकास की मुख्यधारा से जोड़ा है। यही कारण है कि भाजपा के चुनाव कार्यालयों और सभाओं में जनता की भारी भागीदारी देखने को मिल रही है।
महंता ने कहा कि मुख्यमंत्री डॉ. हिमंत बिस्व सरमा की दूरदर्शिता और भाजपा सरकार के प्रयासों से बीटीआर में शांति और सद्भाव कायम हुआ है। सभी समुदाय एकजुट होकर समृद्ध क्षेत्र के निर्माण की दिशा में आगे बढ़ रहे हैं। राज्य सरकार ने प्रशासनिक सुधारों के जरिए बीटीआर के पांचों जिलों में संतुलित और समान विकास सुनिश्चित करने की प्रक्रिया पहले ही शुरू कर दी है।
(Udaipur Kiran) / श्रीप्रकाश
You may also like
Rajasthan weather update: लोगों को मिली भारी बारिश से राहत, इस दिन से बदलेगा मौसम
Big Political Shift: राजस्थान में कांग्रेस को करारा झटका 35+ नेताओं ने थामा भाजपा का दामन, CM भजनलाल की मौजूदगी में हुई एंट्री
राजस्थान में खौफनाक वारदात! संबंध बनाने से इनकार करने पर देवर ने काट दिया भाभी का गला, पुलिस जांच में बड़ा खुलासा
बादल छाए रहेंगे, लेकिन बरसेंगे नहीं…. दिल्ली में 5 दिन कैसा रहेगा मौसम; UP-बिहार में IMD का अलर्ट
नेपाल हिंसा पर CM भजनलाल सक्रिय का एक्शन! काठमांडू में भारतीय दूतावास से की बात, राजस्थानियों की मदद को जारी की हेल्पलाइन