नई दिल्ली। अमरूद (Guava) है बेहद स्वादिष्ट फूड है और ये सेहत के लिए भी उतना ही फायदेमंद है. भारत (India) में इसे शौक से खाने वाले लोगों की कोई कमी नहीं है क्योंकि अमरूद का टेस्ट काफी लोगों को अपनी तरफ आकर्षित करता है, इसका पल्प गुलाबी और सफेद रंगों का होता है. इसमें फाइबर, प्रोटीन, विटामिन सी, पोटेशियम और एंटीऑक्सिडेंट(Potassium and Antioxidants) पाए जाते हैं जो शरीर के लिए बेहद लाभकारी हैं, इसके अलावा इस फल में फोलेट और बीटा कैरोटीन (Folate and Beta Carotene) भी मौजूद हैं, लेकिन इतने पोषक तत्वों (nutrients) के मौजूद होने के बावजूद हर किसी के लिए ये फल फायदेमंद नहीं है. कुछ कंडीशन में अमरूद को ज्यादा खाने से बचना चाहिए.
इन लोगों को नहीं खाना चाहिए अमरूद
4. डायबिटीज के मरीज
अमरूद एक लो ग्लाइसेमिक इंडेक्स वाला फ्रूट है जिसकी वजह से अक्सर डायबिटीज के मरीजों को इसे खाने की सलाह दी जाती है, लेकिन ये तभी फायदेमंद है जब इसे सीमित मात्रा में खाया जाए और आप अपना ग्लूकोज लेवल चेक करते रहें, क्योंकि अमरूद में नेचुरल शुगर भी होता है.
1. सर्दी खांसी के शिकार लोग
जिन लोगों को सर्दी-खांसी और जुकाम (cold-cough and cold) है उन्हें अमरूद नहीं खाना चाहिए, क्योंकि इसकी तासीर ठंडी होती है और ये आपकी तकलीफ को बढ़ा सकती है. खासकर रात के वक्त इसे खाने से बचना चाहिए वरना ठंड जैसा असर होने की आशंका पैदा हो जाएगी.
2. इरिटेटेड बाउल सिंड्रोम के पेशेंट
अमरूद एक फाइबर रिच फूड है जो डाइजेशन में हेल्प करता है और कब्ज की दिक्कतों को भी दूर कर देता है, लेकिन आप इस बात को जानकर हैरान रह जाएंगे कि इस फल के ज्यादा सेवन से पाचन तंत्र पर काफी बुरा असर पड़ता है, विशेष तौर पर जो लोग इरिटेटेड बाउल सिंड्रोम के शिकार हैं उन्हें कम से कम अमरूद खाना चाहिए.
3. सूजन से पीड़ित लोग
अमरू में फ्रुक्टोज और विटामिन सी की भरपूर मात्रा पाई जाती है इन दोनों को अगर ज्यादा खाया जाए तो ये फूला हुआ महसूस करा सकती है. इससे शरीर को ज्यादा विटामिन सी एब्जॉर्ब करने में परेशानी होती है. इसलिए ज्यादा मात्रा में अमरूद खाने से सूजन बढ़ सकता है. इसमें मौजूद नेचुरल शुगर ब्लोटिंग की समस्या पैदा कर सकती है. इस बात का ख्याल रखें कि अमरूद खाने के बाद तुरंत नींद न लें वरना सूजन में इजाफा होगा.
एक दिन में कितने अमरूद खाएं?
एक दिन में एक से दो मीडियम आकार का अमरूद खाने से सेहत को फायदा है, बेहतर है कि आप इसे 2 मील्स के बीच खाएं. एक्सरसाइज से पहले भी इसका सेवन अच्छा माना जाता है. हलांकि कुछ भी करने से पहले एक्सपर्ट की सलाह लेनी जरूरी है.
You may also like
Toll Tax : हाईवे पर अब नहीं देना होगा टोल टैक्स, वाहन चालकों को हुई मौज, देखें पूरी जानकारी ˠ
mango pickle : कुकर में 10 मिनट में बनाएं खट्टा-मीठा आम का अचार! खाना देखकर आपके मुंह में पानी आ जाएगा, रेसिपी पर ध्यान दें
विष्णु नागर का व्यंग्यः युद्धविराम हो गया, मगर जुबान की तालाबंदी जारी रहेगी, बोलना है तो गोदी-मोदी भाषा बोलो!
Free Fire Max रिडीम कोड्स 11 May 2025: आज जीतें धमाकेदार बंडल, रिवॉर्ड कॉइन्स और घातक हथियार!
इस Mutual Fund स्कीम ने सिर्फ 3 सालों में निवेशकों का पैसा किया डबल, लोग घर बैठे हुए मालामाल ˠ