दिल्ली पुलिस की क्राइम ब्रांच ने एक बड़ी कार्रवाई करते हुए देश के सबसे खतरनाक सीरियल किलर्स में शुमार देवेंद्र शर्मा उर्फ 'डॉक्टर डेथ' को राजस्थान के दौसा जिले से गिरफ्तार किया है। आरोपी 50 से अधिक लोगों की हत्या कर चुका है और अगस्त 2023 से फरार चल रहा था, जब वह पैरोल पर जेल से बाहर आया और फिर लौटकर नहीं गया।
क्राइम ब्रांच के अनुसार, देवेंद्र शर्मा को बेहद गोपनीय तरीके से ट्रैक किया गया। वह पहचान बदलकर दौसा जिले के एक गांव में रह रहा था और खुद को एक आयुर्वेदिक चिकित्सक बताकर लोगों को गुमराह कर रहा था। पुलिस को उसके छिपे होने की सूचना कुछ दिन पहले मिली थी, जिसके बाद निगरानी बढ़ाई गई और फिर उसे एक विशेष अभियान के तहत गिरफ्तार कर लिया गया।
कौन है 'डॉक्टर डेथ'?देवेंद्र शर्मा मूल रूप से उत्तर प्रदेश का रहने वाला है और आयुर्वेदिक डॉक्टर की डिग्री हासिल कर चुका है। लेकिन वह अपनी मेडिकल डिग्री का इस्तेमाल अपराध की दुनिया में करने लगा। वर्ष 2002 से 2004 के बीच उसने एक के बाद एक टैक्सी चालकों की हत्या करके उनकी गाड़ियाँ बेच दीं और शवों को नहरों में फेंक देता था। उसने ऑनलाइन वैवाहिक फ्रॉड और किडनी ट्रांसप्लांट रैकेट जैसे कई गंभीर अपराधों में भी भूमिका निभाई।
दिल्ली पुलिस ने बताया कि अब तक की जांच में सामने आया है कि शर्मा ने 50 से ज्यादा हत्याएं स्वीकार की हैं, लेकिन आशंका है कि यह आंकड़ा इससे भी अधिक हो सकता है।
अगस्त 2023 में हुआ था फरार2023 में उसे पैरोल पर रिहा किया गया था ताकि वह अपने बीमार परिवारजन से मिल सके। लेकिन वह पैरोल अवधि खत्म होने के बाद जेल नहीं लौटा और फरार हो गया। तब से उसकी तलाश में पुलिस टीमें सक्रिय थीं। एक लंबे इन्वेस्टिगेशन और तकनीकी निगरानी के बाद आखिरकार दौसा में उसे दबोच लिया गया।
पुलिस कमिश्नर का बयानदिल्ली पुलिस कमिश्नर ने गिरफ्तारी की पुष्टि करते हुए कहा, "यह गिरफ्तारी पुलिस की सतर्कता और अपराधियों पर लगातार नजर रखने की हमारी प्रतिबद्धता का उदाहरण है। डॉक्टर डेथ जैसे शातिर अपराधियों की समाज में कोई जगह नहीं है और हम सुनिश्चित करेंगे कि उसे फिर से कानून के हवाले किया जाए।"
You may also like
'तेनाली रामा' में अनंतय्या की भूमिका में नजर आएंगे अंकित भारद्वाज
'मंच और माइक की व्यवस्था कर सूचित करें', तेजस्वी यादव ने मंगल पांडे को दी चुनौती
सीएम योगी ने आपदा प्रभावित क्षेत्रों में तत्काल राहत कार्य शुरू करने के निर्देश दिए
अतिक्रमण मुक्त होगा झंडा चौक का तालाब, संदेहास्पद जमाबंदी होगी रद्द : डीसी
प्रवर्तन की कार्रवाई में लापरवाही पर जिलाधिकारी ने रेंज अधिकारियों का रोका वेतन