जिले के पलासी प्रखंड क्षेत्र अंतर्गत चहटपुर गांव से दहेज उत्पीड़न और तीन तलाक का गंभीर मामला सामने आया है। पीड़िता नगमा खातून ने अपने पति और ससुर समेत अन्य ससुरालवालों पर दहेज की मांग को लेकर मारपीट कर तीन तलाक देने और घर से निकालने का आरोप लगाया है। इस संबंध में पीड़िता ने पलासी थाना में प्राथमिकी दर्ज कराई है।
क्या है पूरा मामला?प्राप्त जानकारी के अनुसार, घटना 7 मई 2025 की बताई जा रही है, जब नगमा के पति मु. इकबाल ने कथित तौर पर दहेज की मांग पूरी न होने पर उसे बुरी तरह पीटा और तीन बार ‘तलाक’ कहकर उसे घर से निकाल दिया।
नगमा का आरोप है कि शादी के कुछ समय बाद से ही ससुराल पक्ष की ओर से लगातार दहेज में नकद और अन्य सामानों की मांग की जा रही थी। जब उसका परिवार यह मांग पूरी नहीं कर सका, तो उसे प्रताड़ित किया जाने लगा।
इन पर दर्ज हुआ मामलापलासी थाना में दर्ज एफआईआर में नगमा ने पति मु. इकबाल, ससुर एखलाख, और कुछ अन्य ससुराल पक्ष के लोगों को नामजद आरोपी बनाया है। सभी पर दहेज प्रताड़ना, घरेलू हिंसा और मुस्लिम महिला (विवाह अधिकार संरक्षण) अधिनियम 2019 के तहत मामला दर्ज किया गया है।
पुलिस कर रही है जांचपलासी थानाध्यक्ष ने मामले की पुष्टि करते हुए बताया कि,
पीड़िता की आपबीती“प्राथमिकी दर्ज कर ली गई है और मामले की जांच प्रारंभ हो गई है। आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी की जा रही है। कानून के तहत उचित कार्रवाई की जाएगी।”
पीड़िता नगमा ने बताया कि,
तीन तलाक कानून के तहत मामला“शादी के बाद ससुराल में रहना मुश्किल हो गया था। लगातार दहेज की मांग और मानसिक प्रताड़ना झेलनी पड़ी। आखिरकार 7 मई को मेरे पति ने मुझे मारा और तीन तलाक बोलकर घर से निकाल दिया। अब मैं न्याय की गुहार लगा रही हूं।”
गौरतलब है कि भारत में तीन तलाक (Triple Talaq) पर 2019 से सख्त कानून लागू है, जिसके तहत मौखिक तलाक देना अपराध की श्रेणी में आता है और दोषी पाए जाने पर तीन साल तक की सजा का प्रावधान है। इस मामले में भी मुस्लिम महिला विवाह अधिकार संरक्षण अधिनियम 2019 के तहत कार्रवाई की जा रही है।
You may also like
'मैं सिर्फ अपनी बल्लेबाजी का लुत्फ उठाना चाहता था', 269 रनों की ऐतिहासिक पारी खेलने के बाद बोले शुभमन गिल
प्रयागराज: श्रावण मास और मोहर्रम को लेकर सुरक्षा व्यवस्था चाक-चौबंद
अमेरिका में भारतीय मूल का युवक गिरफ्तार, प्लेन में साथी यात्री पर हमले का आरोप
सेबी ने अमेरिकी फर्म जाने स्ट्रीट पर लगाई रोक, 4,843 करोड़ रुपए जमा करने का दिया आदेश
पंडिजजी वैष्णो ढाबा चलाने वाले सनव्वर और आदिल पर केस, यहीं हुआ था पैंट उतरवाकर पहचान करने पर बवाल