आजकल आपको यूट्यूब पर ऐसे कई गाने सुनने को मिल जाएंगे जो बदमाशी पर लिखे गए हैं। कई गायक बदमाशी वाले गाने गा रहे हैं और उन्हें सुनने के बाद लोग खुद को बदमाश समझ रहे हैं। अगर आप सोशल मीडिया पर हैं तो आपने ऐसे कई वीडियो और रील देखे होंगे जिसमें लोग बदमाशी वाले गानों पर खुद को बदमाश दिखाने की कोशिश कर रहे हैं। खैर, ये तो थी रील और वीडियो की बात। कई लोग असल जिंदगी में भी बदमाशी दिखाने का काम कर रहे हैं। ऐसा ही एक शख्स ने किया, जिसके तुरंत बाद उसे अपनी हरकत का रिएक्शन अपने गालों पर झेलना पड़ा। आइए आपको इसके बारे में विस्तार से बताते हैं।
हरियाणा रोडवेज ड्राइवर ने रोड पर अराजकता फैला रहे फॉर्च्यूनर मालिक को सिखाया सबक 💪🏻#haryanaroadways pic.twitter.com/W8wcKH8RFt
— Akshay Chaurasia (@akshay_nr) July 2, 2025
बस ड्राइवर ने कार ड्राइवर को थप्पड़ मारा
सोशल मीडिया पर एक वीडियो खूब वायरल हो रहा है जिसमें दिख रहा है कि एक कार ड्राइवर बस के आगे गाड़ी चला रहा है। बस ड्राइवर हॉर्न बजा रहा है लेकिन फिर भी वो उसे साइड नहीं देता। उस कार ड्राइवर ने काफी देर तक ऐसा ही किया, जिससे बस ड्राइवर भी नाराज हो गए। कुछ देर बाद वो बस को आगे जाने के लिए साइड दे देता है। वीडियो में दिख रहा है कि वो लोग उस पर गुस्सा दिखा रहे हैं। कुछ देर बाद दिखता है कि बस चालक आगे जाकर कार चालक को रोकता है। वो उतरकर उससे कहता है, 'पिस्तौल निकालो भाई, पिस्तौल निकालो' और इसी बीच बस चालक उसे जोरदार थप्पड़ मार देता है। इसके बाद जब वो देखता है कि वो कुछ नहीं कर सकता तो वो वहां से भाग जाता है।
क्या है ये पूरा मामला?
जींद डिपो से दिल्ली जा रही हरियाणा रोडवेज बस के चालक सियाराम ने बताया कि गोहाना से सोनीपत रोड पर एक फॉर्च्यूनर कार चालक ने अचानक अपनी कार उसकी बस के आगे रोक दी और हथियार लहराने लगा। जब चालक ने बस रोकी तो आरोपी मोहम्मद संजय ने अपनी कार से बस में सवार यात्रियों को टक्कर मारने की कोशिश की। चालक सियाराम की सूझबूझ के चलते बस को साइड में रोक दिया गया। इसके बावजूद भी आरोपी यात्रियों को कुचलने की कोशिश करते हुए अपनी फॉर्च्यूनर कार लेकर भाग गया। हालांकि, थोड़ी दूर जाकर उसकी कार दुर्घटनाग्रस्त हो गई। मौके पर पहुंची पुलिस ने आरोपी को नशे की हालत में पकड़ लिया।
You may also like
Delhi News: थमी धड़कन को दी जिंदगी, 12 मिनट के सीपीआर ने किया करिश्मा
रोज़ाना 1 गिलास पीजिए, और देखें कैसे आपके बाल बदल जाते हैं 7 दिन में!
भारत और पाकिस्तान के बीच तेज हुई पानी की जंग, हकीकत में बदलने वाला है शहबाज का डर, भारी पड़ गया इंडिया से पंगा
गाजीपुर स्लॉटर हाउस पर अब तक नहीं लग पाया 'इन्जेस्टा प्लांट',सालों उड़ाई से जा रही हैं NGT आदेशों की धज्जियां
यूपी में आजमगढ़ है सबसे प्रदूषित जिला! IIT कानपुर की रिपोर्ट में चौंकाने वाला खुलासा, टॉप-10 जानिए