क्या आपने कभी सुना है कि किसी ने आपके ही घर में रखे जेवर चोरी करने का प्लान बना लिया हो। वो भी घर की बहू ही होती है। यूपी के झांसी से एक बेहद सनसनीखेज खबर सामने आई है। यहां एक कलयुगी बहू ने घर में रखे जेवर साफ करने और जमीन हड़पने का प्लान बना लिया। इतना ही नहीं सास की हत्या भी कर दी। अब 5 दिन बाद पुलिस ने पूरे मामले का खुलासा कर दिया है। मामला टहरौली थाना क्षेत्र के कुम्हरिया गांव का है। बहू ने अपनी बहन के प्रेमी के साथ मिलकर 8 लाख के जेवर और जमीन हड़पकर सास की हत्या कर दी।
पुलिस ने कार्रवाई करते हुए आरोपी बहू और उसकी बहन को पहले ही गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है। वहीं छोटी बहन के दोस्त अनिल वर्मा की तलाश पिछले कई दिनों से चल रही थी। देर रात पुलिस को सूचना मिली कि आरोपी अनिल वर्मा लूटे गए जेवर मोटरसाइकिल से अपने किसी परिचित के घर बेचने जा रहा है। मुखबिर की सटीक सूचना के आधार पर पुलिस ने तत्काल अनिल को रोकने का प्रयास किया। इस पर उसने पुलिस पर फायरिंग कर दी। पुलिस की जवाबी फायरिंग में आरोपी अनिल को पुलिस की गोली लग गई। पुलिस ने आरोपी को उपचार के लिए मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराया है। पुलिस ने उसके पास से जेवरात बरामद कर लिए हैं।
कुम्हारिया गांव में रहने वाली 55 वर्षीय सुशीला देवी की हत्या के लिए उसकी ही बहू ने जो प्लान बनाया, उसे सुनकर पुलिस भी दंग रह गई। सास की हत्या का शक किसी को न हो, इसके लिए पूजा अपने मायके चली गई और अपने ससुर को मायके बुला लिया। बहू पूजा ने सास सुशीला को घर में अकेला छोड़ने का प्लान बनाया। इसी प्लान के आधार पर पूजा ने अपनी छोटी बहन और उसके दोस्त अनिल को सास की हत्या के लिए सुपारी दी। प्लान के मुताबिक सास सुशीला घर में अकेली है। हत्यारोपी अनिल और पूजा की छोटी बहन कमला रात के अंधेरे में घर में घुसे और सास सुशीला को जहर का इंजेक्शन लगाने के बाद गला घोंटकर हत्या कर दी।
सुशीला की हत्या करने के बाद अनिल और कमल दोनों घर से करीब 8 लाख रुपये के जेवरात लेकर मौके से फरार हो गए। मृतका सुशीला के पति ने चार दिन पहले टहरौली थाने में पूरे मामले की रिपोर्ट दर्ज कराई थी। पुलिस ने जैसे ही पूरे मामले की जांच शुरू की तो सुई बहू पूजा के इर्द-गिर्द घूमने लगी। पुलिस को कुछ सबूत मिले तो पूजा को हिरासत में ले लिया गया। उससे सख्ती से पूछताछ की गई तो झूठ का पर्दाफाश हो गया। पूजा ने सास सुशीला की हत्या का जुर्म कबूल कर लिया।
You may also like
Delhi News: थमी धड़कन को दी जिंदगी, 12 मिनट के सीपीआर ने किया करिश्मा
रोज़ाना 1 गिलास पीजिए, और देखें कैसे आपके बाल बदल जाते हैं 7 दिन में!
भारत और पाकिस्तान के बीच तेज हुई पानी की जंग, हकीकत में बदलने वाला है शहबाज का डर, भारी पड़ गया इंडिया से पंगा
गाजीपुर स्लॉटर हाउस पर अब तक नहीं लग पाया 'इन्जेस्टा प्लांट',सालों उड़ाई से जा रही हैं NGT आदेशों की धज्जियां
यूपी में आजमगढ़ है सबसे प्रदूषित जिला! IIT कानपुर की रिपोर्ट में चौंकाने वाला खुलासा, टॉप-10 जानिए