इंटरनेट डेस्क। अमेरिका के राष्ट्पति डोनाल्ड ट्रंप ने नोबेल शांति पुरस्कार नहीं मिलने के बाद बड़ा बयान दिया है। वेनेज़ुएला की विपक्षी नेता मारिया कोरिना मचाडो द्वारा अपना नोबेल शांति पुरस्कार डोनाल्ड ट्रंप को समर्पित किए जाने के बाद अमेरिकी राष्ट्रपति का रिएक्शन भी सामने आया है।
इस संबंध में डोनाल्ड ट्रंप ने बताया कि जिस शख्स को नोबेल पुरस्कार मिला है, उसने आज मुझे फोन किया और कहा मैं इसे आपके सम्मान में स्वीकार कर रही हूं क्योंकि आप वास्तव में इसके हकदार थे। हालांकि, मैंने यह नहीं कहा कि इसे मुझे दे दो। डोनाल्ड ट्रंप ने इस दौरान ये बोल दिया क मैं खुश हूं क्योंकि मैंने लाखों लोगों की जान बचाई है।
इस संबंध में व्हाइट हाउस की ओर से भी प्रतिक्रिया आई है। व्हाइट हाउस ने राष्ट्पति डोनाल्ड ट्रंप को नोबेल शांति पुरस्कार नहीं दिए जाने पर पुरस्कार समिति की आलोचना की है। व्हाइट हाउस ने नोबेल शांति पुरस्कार समिति की आलोचना करते हुए वैश्विक शांति में ट्रंप के योगदान को नजरअंदाज करने का आरोप लगाया।
नोबेल समिति ने साबित कर दिया है कि वे राजनीति को शांति से अधिक प्राथमिकता देते हैं
इस संबध में व्हाइट हाउस के संचार निदेशक स्टीवन चेउंग ने सोशल मीडिया के माध्यम से बोल दिया कि नोबेल समिति ने साबित कर दिया है कि वे राजनीति को शांति से अधिक प्राथमिकता देते हैं। उन्होंने ये भी कहा कि डोनाल्ड ट्रंप शांति समझौते कराना, युद्ध समाप्त कराना और लोगों की जान बचाना जारी रखेंगे। आपको बता दें कि अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने नोबेल शांति पुरस्कार पाने के लिए अपनी ओर से हरसंभव प्रयास किया था। उन्होंने भारत-पाकिस्तान सहित सात युद्धों को रुकवाने का दावा भी किया था।
PC: aljazeera
अपडेट खबरों के लिए हमारावॉट्सएप चैनलफोलो करें
You may also like
AFG vs BAN 2nd ODI: अफगानिस्तान ने टॉस जीतकर चुनी बल्लेबाज़ी, यहां देखें दोनों टीमों की प्लेइंग XI
सुनील शेट्टी ने की 'कांतारा: चैप्टर 1' की तारीफ, भावुक हुए ऋषभ शेट्टी
हरियाणा : अग्निवीर शहीद समय सिंह का पार्थिव शरीर पहुंचा नूंह, राजकीय सम्मान के साथ हुआ अंतिम संस्कार
स्ट्रेस मन को ही नहीं, शरीर को भी पहुंचाता है नुकसान! जानें क्या कहता है आयुर्वेद
70 के बुड्ढे से घरवालों ने करवा दी` शादी दुल्हन ने फिर जो किया सोच भी नहीं सकते आप देखें Video