इंटरनेट डेस्क। राजस्थान में इन दिनों हो रही बारिश के कारण कई जिलों में लोगों को भीषण गर्मी से राहत मिली हुई है। हालांकि राजधानी जयपुर सहित रविवार को कई जिलों में लोगों को उमस का भी सामना करना पड़ा है। जयपुर में आज सुबह हल्की बारिश हुई है। मौसम विभाग की ओर से आज भी प्रदेश के बहुत से जिलों में बारिश होने का अलर्ट जारी किया गया है। विभाग ने आज 2 जिलों में ऑरेंज अलर्ट और 22 जिलों में बारिश का येलो अलर्ट जारी किया गया है।
कल से हो सकती है तेज बारिश
मौसम केन्द्र जयपुर के निदेशक राधेश्याम शर्मा के मुताबिक, कल से प्रदेश के कई संभागों में तेज बारिश का दौर शुरू होगा। दो दिन तक कहीं-कहीं भारी बारिश हो सकती है। वहीं 12 जुलाई तक प्रदेश के पूर्वी हिस्सों में तेज बरसात हो सकती है। पिछले 24 घंटे के दौरान जयपुर, भरतपुर, कोटा, अजमेर और उदयपुर संभाग में मौसम साफ रहने से तापमान भी 2 से 5 डिग्री सेल्सियस तक इजाफा हुआ है। रविवार को सर्वाधिक अधिकतम तापमान बीकानेर में 39.3 डिग्री सेल्सियस और न्यूनतम तापमान माउंट आबू में 17 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड किया गया है।
जयपुर में इतना रिकॉर्ड हुआ है अधिकतम तापमान
वहीं राजधानी जयपुर में 34.2 डिग्री, सीकर में 34.0 डिग्री, कोटा में 33.7 डिग्री, चित्तौडग़ढ़ में 33.4 डिग्री, अजमेर में 32.8 डिग्री, अलवर 37,0 डिग्री, बाड़मेर में 36.4 डिग्री, जैसलमेर में 37.2 डिग्री, जोधपुर में 35.1 डिग्री,चूरू में 37.8 डिग्री, श्रीगंगानगर में 37.1 डिग्री और माउंट आबू में 22.4 सेल्सियस अधिकतम तापमान रिकॉर्ड किया गया है।
PC:zeenews.india
You may also like
बेटी के भविष्य की चिंता खत्म, 121 रुपये बचाकर LIC की इस स्कीम में करें निवेश, 27 लाख का फंड होगा इकट्ठा
भारत के ऑफिस रियल एस्टेट मार्केट में 2025 की पहली छमाही में मजबूत वृद्धि दर्ज : रिपोर्ट
एमएलसी 2025: यूनिकॉर्न्स की हार, एमआई न्यूयॉर्क 'प्लेऑफ' में पहुंचने वाली चौथी टीम
क्या लॉर्ड्स टेस्ट में खेलेंगे जोफ्रा आर्चर? बेन स्टोक्स ने दिया सबसे बड़े सवाल का जवाब
Sawan 2025: सावन के महीने में आप भी व्रत के दौरान करें इन पौष्टिक व्यंजनों का सेवन, मिलेंगे कई फायदे