अगली ख़बर
Newszop

अभिनेता Vijay के घर बम की धमकी, तलाशी में हुआ ये खुलासा

Send Push

इंटरनेट डेस्क। चेन्नई के नीलंकरई में उस समय हड़कंप मच गया जब टीवीके प्रमुख विजय के घर बम की रखने की धमकी मिली। बम की धमकी की जानकारी मिलने के बाद स्टार अभिनेता और राजनेता विजय के नीलांकरई स्थित आवास पर पुलिस और बम निरोधक दस्ते पहुंचे। पुलिस और बम निरोधक दस्ते की ओर से विजय के आवास की गहन तलाशी ली गई। हालांकि तलाशी में किसी भी प्रकार की विस्फोटक सामग्री नहीं मिली।

खबरों के अनुसार, विजय को आज ये धमकी भरा मेल मिला था। इसमें लिखा गया था कि उनके नीलांकरई स्थित आवास पर बम रखा गया है। हालांकि विजय के नीलांकरई स्थित आवास की अच्छे से तलाशी लेने के बाद ये खबर फर्जी निकली। इस संबंध में घटनास्थल पर मौजूद एक कांस्टेबल ने जानकारी दी कि बम की सूचना मिलने के बाद सुबह करीब 3 बजे तलाशी अभियान शुरू किया गया था।

आपको बता दें कि देश में बम की धमकी मिलना आम बात हो गई है। इससे पहले राष्ट्रीय राधधानी दिल्ली सहित देश के कई राज्यों में बम की धमकियां मिल चुकी हैं।

PC:zeenews.india
अपडेट खबरों के लिए हमारावॉट्सएप चैनलफोलो करें

न्यूजपॉईंट पसंद? अब ऐप डाउनलोड करें