इंटरनेट डेस्क। हिमाचल प्रदेश के कांगड़ा जिले से दुष्कर्म का एक चौंकाने वाला मामला प्रकाश में आया है। यहां पर एक होटल में ठहरी दिल्ली की एक महिला पर्यटक से होटल मालिक द्वारा कथित तौर पर दुष्कर्म किए जाने का चौंकाने वाला मामला सामने आया है। पीडि़ता महिला ने इस संबंध में पुलिस थाने में मामला दर्ज करवया है, जिस पर कार्रवाई करते हुए पुलिस ने आरोपी शुभम को गिरफ्तार कर लिया गया है। पुलिस द्वारा इस मामले में अपने स्तर पर काईवाई की जा रही है।
महिला द्वारा दर्ज कराई गई शिकायत के आधार पर पुलिस ने बताया कि पीडि़ता धर्मशाला के पास स्थित होटल में अपने तीन दोस्तों और कंपनी मालिक के साथ ठहरी हुई थी। होटल का मालिक उसका दोस्त है।
आरोपी ने पीडि़ता महिला को दे दी थी धमकी
पीडि़ता के दोस्त रविवार को जब कई पर घूमने गए हुए थे। इस दौरान शुभम उसके कमरे में आ गया। इसके बाद उसने दुष्कर्म की वारदात को अंजाम दिया। शुभम ने महिला को धमकी भी दी। आरोपी ने धमकी दी कि यदि उसने वारदात के बारे में किसी को बताया तो गंभीर परिणाम भुगतने होंगे।
पीडि़ता को चिकित्सकीय जांच के लिए भेजा
महिला की शिकायत के आधार पर पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया। वहीं पीडि़ता को चिकित्सकीय जांच के लिए भेजा गया है। कांगड़ा के अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक (एएसपी) बीर बहादुर ने जानकारी दी कि आरोपी तीन दिन की पुलिस रिमांड पर है। पुलिस द्वारा जल्द ही मामले में अन्य खुलासा किया जा सकता है।
PC:calmatters
अपडेट खबरों के लिए हमारावॉट्सएप चैनलफोलो करें
You may also like
अखाड़ा परिषद अध्यक्ष रवींद्र पुरी ने अखिलेश यादव पर साधा निशाना, मस्जिद में बैठक पर उठाए सवाल
जम्मू-कश्मीर भाजपा अध्यक्ष सतपाल शर्मा का कांग्रेस पर तंज : 'चुनाव हारने की बौखलाहट में की जा रही बयानबाजी'
मध्य प्रदेश पेसा अधिनियम के क्रियान्वयन में देश में अग्रणी, चौपाल लगाकर सुलझा रहे आपसी विवाद
यूट्यूबर अरमान की पत्नी पायल को सात दिन मंदिर में सफाई की सजा
बरसात में होने वाली बीमारियों के खिलाफ चल रहा है देशव्यापी सफाई अभियान