इंटरनेट डेस्क। बंगाल की खाड़ी से आए डिप्रेशन सिस्टम के राजस्थान में प्रवेश होने के साथ ही प्रदेश में तेज बारिश का दौर शुरू हो चुका है। इसी के प्रभाव से शुक्रवार को प्रदेश के बूंदी, अजमेर, राजसमंद, पाली, कोटा, प्रतापगढ़, जोधपुर, धौलपुर समेत कई जिलों में भारी बारिश देखने को मिली है।जयपुर में आज सुबह से ही बारिश हो रही है। वहीं मौसम विभाग की ओर से आज भी प्रदेश के छह जिलों में भारी बारिश का येलो अलर्ट जारी किया गया है।
इन जिलों में जोधुपर, नागौर, पाली, अजमेर, सिरोही औ जालोर शामिल हैं। वहीं प्रदेश के आठ जिलों के लिए बारिश का येलो अलर्ट जारी किया गया है। बारिश के प्रभाव को देखते हुए कोटा, बारां, झालावाड़, अजमेर, बूंदी और राजमसंद में स्कूलों में अवकाश घोषित कर दिया गया है। बारिश के कारण प्रदेश में अभी तक कई लोगों को अपनी जान गंवानी पड़ी है। हाड़ौती संभाग में मूसलाधार बारिश ने कहर ढाया है। इसी के चलते शहर और ग्रामीण क्षेत्रों में जनजीवन प्रभावित हो रहा है। यहां पर नदी नाले भारी उफान पर आ चुके हैं।
कोटा बैराज के तीन गेट से पानी छोड़ा
जयपुर मौसम केंद्र के अनुसार, कोटा संभाग के कोटा, बूंदी, बारां जिलों में आज तेज बारिश होगी। प्रदेश के इन जिलों में 204 एमएम तक बारिश होने का अलर्ट मौसम विभाग की ओर से जारी किया गया है। भारी बारिश की संभावनाओं को देखते हुए कोटा, बूंदी, बारां, झालावाड़ जिलों में संबंधित कलेक्टरों की ओर से आज के लिए स्कूलों में अवकाश घोषित किया गया है। हालांकि स्कूलों के स्टाफ को स्कूल आना होगा। वहीं रात को कोटा बैराज के तीन गेट से 14700 क्यूसेक पानी छोड़ा गया है।
PC:livehindustan
You may also like
मुर्गी की चतुराई से मुर्गा हुआ आजाद, देखें दिल छू लेने वाला वीडियो
इन 7 रोगों को चुटकी में छूमंतर कर देगा लहसुन, हल्दी और लौंग का यह घरेलु मिश्रण ,पोस्ट को शेयर करना ना भूले
अब मत कहना कि मौत किसी को बता कर नहीं आती, क्योंकि मौत से पहले यमराज भेजते हैं 4 संदेश
अमेरिका के 5 ऐसे कॉलेज, जिनकी फीस जानकार छूट जाएंगे पसीने! आप भी जानें
बारिश से बाधित दूसरे एकदिनी में इंग्लैंड ने भारत को 8 विकेट से हराया, सीरीज 1-1 से बराबर