इंटरनेट डेस्क। राजस्थान के नागौर सांसद और आरएलपी संयोजक हनुमान बेनीवाल ने अब आरएएस की रैंक बदलने का मुद्दा उठाया है। आरएलपी सांसद हनुमान बेनीवाल ने इस संबंध सोशल मीडिया के माध्यम से आरपीएससी पर गंभीर आरोप लगाए हैं।
उन्होंने एक्स के माध्यम से इस संबंध में बुधवार को कहा कि 26 अप्रैल 2025 को जयपुर स्थित शहीद स्मारक पर मैंने मीडिया के समक्ष प्रमाण के साथ देते हुए बताया था कि पदमा चौधरी नामक एक अभ्यर्थी जिसकी आरएएस 2018 में 24वीं रैंक थी और इस अभ्यर्थी ने आरएएस मैंस के 4th पेपर में अंग्रेजी के प्रश्न संख्या 34 का उत्तर भी नहीं लिखा, उसमें उस मूल्यांकनकर्ता ने पहले तो शून्य नंबर दिए, मगर इसके बाद 7 नंबर दे दिए, जिससे उसकी रैंक 24 हो गई।
आज आरपीएससी ने इस मामले में अपनी गलती मानते हुए उस अभ्यर्थी की रैंक को 24 से प्रतिस्थापित करके 39a कर दिया। यह इस बात का प्रमाण है कि आरपीएससी आकंठ भ्रष्टाचार में डूबी हुई है और राजस्थान लोक सेवा आयोग में हुए भ्रष्टाचार का बड़ा प्रमाण है, यह महज एक उदाहरण है। इसके अलावा न जाने कितने अभ्यर्थियों के परिणाम में भ्रष्टाचार करके गड़बड़ी की गई यह बहुत बड़ी जांच का विषय है, मेरी मांग है कि प्रदेश के मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा को इस मामले में संज्ञान लेते हुए अविलंब आरएएस2018 भर्ती की मैंस परीक्षा की सभी कॉपियां सार्वजनिक करवाने हेतु आरपीएससी को निर्देशित करना चाहिए साथ ही इस मामले में तत्कालीन आरपीएससी अध्यक्ष के खिलाफ भी सरकार को कार्यवाही करनी चाहिए।
राजस्थान लोक सेवा आयोग को भंग करके उसका पुनर्गठन करना चाहिए
राजस्थान के मेहनतकश युवाओं के हित में तत्काल प्रभाव से राजस्थान लोक सेवा आयोग को भंग करके उसका पुनर्गठन करना चाहिए। आने वाले दिनों में हम ऐसे कई प्रमाण मीडिया के समक्ष देंगे, जो यह साबित करेंगे कि भर्तियों में बड़े स्तर पर फर्जीवाड़ा हुआ मगर भाजपा सरकार भी कांग्रेस के नक्शेकदम पर चलते हुए चुप हो गई। आरपीएससी की वेबसाइट पर आज पदमा चौधरी का रिवाइज रिजल्ट प्रकाशित भी किया गया।
PC:dakshinbharat
You may also like
क़तर पर आक्रामक रहने वाले ट्रंप, उसके इतने क़रीब कैसे आ गए?
सिंगटेल भारती एयरटेल में 8,500 करोड़ रुपये की हिस्सेदारी बेच सकती है, शेयर प्राइस पर पड़ सकता है असर
ख़त्म हुआ बर्षो का इंतज़ार आज इन 2 राशि वालो को होगा करोड़ो का फायदा, होगी हर मनोकामना पूरी
IPL 2025 रिस्टार्ट से पहले खिलाड़ियों की अदला-बदली, PBKS, GT और LSG ने किए टीमों यह बदलाव
दुनिया की खबरें: ट्रंप ने कहा- ईरान के पास बस दो ही विकल्प और 'सिंधु जल संधि' खत्म करने से तिलमिलाया पाकिस्तान