खेल डेस्क। सातवीं वरीयता प्राप्त सर्बियाई दिग्गज नोवाक जोकोविच का सामना न्यूयॉर्क में खेले जा रहे यूएस ओपन के सेमीफाइनल में स्पेन के दूसरी वरीयता प्राप्त कार्लोस अल्काराज से होगा। दुनिया के पूर्व नम्बर वन खिलाड़ी नोवाक जोकोविच ने अमेरिका के टेलर फ्रिट्ज़ को 6-3, 7-5, 3-6, 6-4 से शिकस्त देकर सेमीफाइनल में जगह बना ली है।
जोकोविच ने इस जीत के साथ ही अपने ग्रैंड स्लैम जीतने के सपने को बरकरार रखा। जोकोविच ने फ्रिट्ज के खिलाफ अपना जीत का रिकॉर्ड 11-0 कर लिया। उन्होंने साल के लगातार चौथे ग्रैंड स्लैम सेमीफाइनल में प्रवेश किया। उनके पास न्यूयॉर्क में रिकॉर्ड 25वां मेजर खिताब और अपने 11वें फाइनल में पहुंचने का मौका है। जहां सर्बियाई दिग्गज नोवाक जोकोविच पहले ही चार बार ट्रॉफी जीत चुके हैं।
इस जीत के साथ ही सातवीं वरीयता प्राप्त जोकोविच ने यूएस ओपन क्वार्टर फाइनल में जिमी कॉनर्स के 14-0 के रिकॉर्ड की बराबरी भी कर ली। जोकोविच के लिए फाइनल में प्रवेश करना आसान नहीं होगा। उन्हें स्पेन के दूसरे वरीयता प्राप्त कार्लोस अल्काराज से मुकाबला करना होगा, जिन्होंने अब तक टूर्नामेंट में एक भी सेट नहीं गंवाया है।
PC:atptour
अपडेट खबरों के लिए हमारावॉट्सएप चैनलफोलो करें
You may also like
The Paper: The Office का नया स्पिनऑफ अब स्ट्रीमिंग पर उपलब्ध
Param Sundari: बॉक्स ऑफिस पर गिरावट, क्या खत्म होगा सफर?
हरियाणा: कुमारी सैलजा ने फतेहाबाद में जलभराव का लिया जायजा, प्रशासन की नाकामी पर उठाए सवाल
'युद्ध 10 मई को खत्म नहीं हुआ था, यह काफी समय तक चला', ऑपरेशन सिंदूर पर बोले जनरल उपेंद्र द्विवेदी
राजस्थान के सभी जिलों में होगा क्रिकेट स्टेडियम का निर्माण : आरसीए