इंटरनेट डेस्क। सरकारी तेल कंपनियों ने सोमवार के लिए भी पेट्रोल-डीजल की कीमतों को जारी कर दिया है। अंतरराष्ट्रीय स्तर पर मौजूदा समय में कच्चे तेल की कीमतें 70 डॉलर प्रति बैरल के नीचे ट्रेड होने के बावूजद सरकारी तेल कंपनियों ने देश के उपभोक्ताओं को किसी भी प्रकार की राहत नहीं दी है।
घरेलू बाजार में पेट्रोल और डीजल की कीमतों में आज भी कोई बदलाव नहीं किया गया है। राजस्थान की राजधानी जयपुर में आज पेट्रोल की कीमत 104.72 रुपए प्रति लीटर है। वहीं डीजल की कीमत भी 90.21 रुपए प्रति लीटर है। कल भी जयपुर में दोनों ही ईंधनों कीमतें यही थी। वहीं देश के अन्य राज्यों में भी पेट्रोल-डीजल की कीमतों में कोई बड़ा बदलाव नहीं किया गया है।
राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में आज भी पेट्रोल के लिए 94.72 और डीजल के लिए प्रति लीटर 87.62 रुपए खर्च करने होंगे। वहीं मुंबई में पेट्रोल 103.44, डीजल 89.97, कोलकाता में पेट्रोल 103.94, डीजल 90.76, चेन्नई में पेट्रोल 100.85, डीजल 92.44 प्रति लीटर की कीमत पर लोगों को मिल रहा है। नोएडा में पेट्रोल 94.87 और डीजल 88.01, बेंगलुरु में 102.86 और डीजल 91.02 और चंडीगढ़ में पेट्रोल 94.24 और डीजल 82.40 रुपए बिक रहा है।
मार्च 2024 में बदली थी कीमतें
आपको बता दें कि देश में आखिरी बार मार्च 2024 को पेट्रोल और डीजल की कीमतों को संशोधित किया गया था। इस दौरान दोनों ईंधनों की कीमतों को 2-2 रुपए प्रति लीटर की दर से संशोधित किया गया था। इसके बाद से उपभोक्ताओं को कोई बड़ी राहत नहीं मिली है।
PC:gurturgoth
अपडेट खबरों के लिए हमाराफोलो करें
You may also like
DC vs KKR Dream11 Prediction, IPL 2025: केएल राहुल या सुनील नारायण, किसे बनाएं कप्तान? यहां देखें Fantasy Team
श्री केदारनाथ धाम के लिए पंचमुखी डोली रवाना, दो मई को खुलेंगे कपाट
पहलगाम हमले में बाल-बाल बचे इस परिवार के दस लोग, वो क़दम जिससे बची जान
17 साल की लड़की पर चढ़ा आशिकी का ऐसा भूत की बहक गए कदम, मां ने पुलिस को सुनाई पूरी कहानी तो पसीज गया उनका भी दिल ⤙
टांग में फ्रैक्चर के चलते जयपुर में बीना काक की हुई सर्जरी, एक्ट्रेस ने शेयर की तस्वीरें