अगली ख़बर
Newszop

राज्य में आए दिन हादसों में मौतें हो रही हैं, लेकिन सरकार सिर्फ बयानबाजी में व्यस्त है: Dotasra

Send Push

जयपुर। राजधानी जयपुर के हरमाड़ा में सोमवार को हुए सड़क हादसे में 14 लोगों की मौत हो चुकी है। इस हादसे के बाद मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने अचानक उच्च स्तरीय बैठक बुलाकर अधिकारियों को कई निर्देश दे दिए हैं।

वहीं इस हादसे के बाद स्वास्थ्य मंत्री गजेंद्र सिंह खींवसर ने एक ऐसा बयान दिया है, जिसके कारण वह विपक्ष के निशाने पर आ गए हैं। परिवहन विभाग की चूक को लेकर किए सवाल पर गजेंद्र सिंह खींवसर ने कहा कि काई दारू पीकर खाड़ी चलाए तो इमसें परिवहन विभाग की चूक कहा से है।

इस पर प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष गोविंद सिंह डोटासरा ने तंज कसा है। उन्होंने एक्स के माध्यम से कहा कि भाजपा सरकार के मंत्री ठीक ही तो कह रहे हैं। ड्राइवर शराब पीकर गाड़ी चलाएगा तो विभाग क्या करेगा? इस सरकार में मंत्री तो केवल माला पहनने और उलजलूल बयान देने के लिए हैं। संवेदना, कानून, जिम्मेदारी, जवाबदेही, नियंत्रण सब शायद छुट्टी पर हैं। जयपुर में अनियंत्रित डंपर ने 14 परिवार उजाड़ दिए, राज्य में आए दिन हादसों में मौतें हो रही हैं, लेकिन सरकार सिर्फ बयानबाज़ी में व्यस्त है।

PC: X
अपडेट खबरों के लिए हमारावॉट्सएप चैनलफोलो करें

न्यूजपॉईंट पसंद? अब ऐप डाउनलोड करें