जयपुर। मुख्यमंत्री भजनलाल शर्माने अब जैसलमेर एवं बीकानेर जिले में अक्षय ऊर्जा आधारित उत्पादन इकाइयों की स्थापना के लिए एक महत्वपूर्ण निर्णय लिया है। सीएम भजनलाल ने अब जैसलमेर एवं बीकानेर जिले में अक्षय ऊर्जा आधारित उत्पादन इकाइयों की स्थापना के लिए राजस्थान राज्य विद्युत उत्पादन निगम लिमिटेड को भूमि आवंटन के प्रस्तावों को स्वीकृति प्रदान की है।
प्रस्ताव के मुताबिक, जैसलमेर जिले की रामगढ़ तहसील में 5000 मेगावाट क्षमता के सोलर पार्क की स्थापना के लिए कुल 6771.86 हैक्टेयर भूमि एवं 2700 मेगावाट सोलर पार्क के लिए 5113.99 हैक्टेयर भूमि के आवंटन को स्वीकृति दी गई है। वहीं, फतेहगढ़ तहसील में 12500 मेगावाट सोलर पार्क के लिए 14026.87 हैक्टेयर भूमि एवं 6200 मेगावाट सोलर पार्क के लिए 8582.42 हैक्टेयर भूमि के आवंटन को स्वीकृति प्रदान की गई है।
दीनसर व बराला गांव में 393.04 हैक्टेयर भूमि आवंटित किए जाने की स्वीकृति दी
वहीं बीकानेर जिले की पूगल तहसील के दीनसर व बराला गांव में 393.04 हैक्टेयर भूमि आवंटित किए जाने की स्वीकृति प्रदान की गई है। बीकानेर तहसील के गांव सवाईसर, बज्जू तहसील के गांव बिकोलाई तथा पूगल तहसील के गांव करणीसर भाटियान में कुल 2320.46 हैक्टेयर भूमि के आवंटन को स्वीकृति दी गई है।
सीमावर्ती क्षेत्र में सडक़ निर्माण के लिए भूमि आवंटन को दी स्वीकृति
सीएम भलनलाल ने प्रदेश के सीमावर्ती जिलों में समानान्तर सडक़ निर्माण की पहल के तहत बाड़मेर की गडरारोड़ तहसील में 158.0792 हैक्टेयर भूमि के आवंटन को स्वीकृति दी है। वहीं, जैसलमेर सेक्टर में लेटरल सडक़ निर्माण के लिए कुल 219.06 हैक्टेयर भूमि आवंटन को स्वीकृति मिली है।
PC:dipr.rajasthan
अपडेट खबरों के लिए हमारावॉट्सएप चैनलफोलो करें
You may also like
टेकऑफ़ से ठीक पहले पायलट ने अचानक रोकी फ्लाइट, यात्रियों में मचा हड़कंप
Budh Gochar 2025: 7 दिन में बुध का राशि परिवर्तन, व्यापार और नौकरी में मिलेंगे अच्छे अवसर
7 ग्राम हेरोइन के साथ युवक गिरफ्तार, पुलिस को देखकर छिपने की कोशिश
Botox side effects : बोटॉक्स लगवाने जा रहे हैं? इन खतरनाक साइड इफेक्ट्स के बारे में जरूर जान लें
'सेलेक्शन मीटिंग का लाइव टेलीकास्ट होना चाहिए', जायसवाल और अय्यर को बाहर करने पर भड़के मनोज तिवारी