खेल डेस्क। भारत और इंग्लैंड के बीच पांच मैचों की टेस्ट सीरीज का तीसरा मैच गुरुवार को लॉड्र्स क्रिकेट ग्राउंड पर शुरू हुआ। मैच के पहले ही दिन भारतीय उप कप्तान और विकेटकीपर ऋषभ पंत चोटिल हुए। इस कारण टीम इंडिया की चिंता बढ़ गई है। चोटिल होने के बाद पंत को मैदान छोडक़र बाहर ही जाना पड़ा। इसके बाद दिन का खेल खत्म होने तक ध्रुव जुरेल ने विकेटकीपिंग की जिम्मेदारी निभाई।
भारतीय क्रिकेट बोर्ड की ओर से पंत की चोट को लेकर आधिकारिक बयान जारी किया गया है। बीसीसीआई ने बताया कि पंत के बाएं हाथ की तर्जनी उंगली में चोट लगी है। पंत मेडिकल टीम की निगरानी में हैं। ऋषभ पंत का चोट लगने के बाद मैदान पर कुछ देर तक उपचार दिया गया था, लेकिन राहत नहीं मिलने के कारण उन्हें मैदान से बाहर जाना पड़ा।
इस प्रकार चोटिल हुए पंत
मैच के पहले दिन तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह द्वारा डाले गए 34वें ओवर में लेग साइड पर जाती गेंद को रोकने के लिए के प्रयास में ऋषभ पंत चोटिल हुए। इसके बाद मेडिकल स्टाफ ग्राउंड पर आया। इस चोट के कारण ऋषभ पंत को मैदान छोडऩा पड़ा।
नासिर हुसैन ने दी ये जानकारी
खबरों के अनुसार, इंग्लैंड के पूर्व कप्तान नासिर हुसैन ने भी ऋषभ पंत को लेकर जानकार दी है। नासिर हुसैन ने बताया कि पंत के बाएं हाथ की तर्जनी उंगली पर चोट लगी है, उनका नाखून टूट गया है। उन्होंने बताया कि पंत की उंगली में फ्रैक्चर नहीं है। नासिर हुसैन ने भी बताया कि पंत के तीसरे टेस्ट से बाहर होने की संभावना बहुत कम है। वह बल्लेबाजी के लिए मैदान पर आ सकते हैं। तीसरे टेस्ट मैच के पहले दिन मेजबान इंग्लैंड ने 4 विकेट खोकर 251 रन बना लिए हैं।
PC:espncricinfo
अपडेट खबरों के लिए हमारावॉट्सएप चैनलफोलो करें
You may also like
एयर इंडिया प्लेन क्रैश: 'फ़्यूल कंट्रोल स्विच हो गए थे बंद', शुरुआती जांच रिपोर्ट हुई जारी
Video: वैवाहिक विवाद में युवक ने चौथी मंजिल से कूदकर दी जान! पत्नी की दिल दहला देने वाली चीखें, वीडियो हुआ वायरल
टूट जाएगा Brett Lee का महारिकॉर्ड, जमैका टेस्ट में सिर्फ एक विकेट चटकाकर इतिहास रच देंगे Mitchell Starc
Chhangur Baba Conversion Gang : छांगुर बाबा धर्मांतरण के लिए कोड वर्ड में करता था बात, एटीएस की पूछताछ में हुआ खुलासा
अपने स्तन के दूध को बेचकर परिवार का सहारा बनी यह महिला बोली- इससे चलता है मेरे परिवार का खर्च '