जयपुर। भजनलाल सरकार की ओर से 5 साल में 53 हजार किलोमीटर सडक़ नेटवर्क तैयार किया जाएगा। मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने शुक्रवार को जोधपुर के बरकतुल्लाह खान स्टेडियम में 79वें स्वतंत्रता दिवस समारोह को संबोधित करते हुए ये बड़ा ऐलान किया है। सीएम ने इस दौरान कहा कि राज्य सरकार द्वारा प्रदेश को ऊर्जा में आत्मनिर्भर बनाने के लिए अनेक कदम उठाए गए हैं।
राजस्थान एकीकृत स्वच्छ ऊर्जा नीति-2024 जारी की गई है, जो 2030 तक प्रदेश के अक्षय ऊर्जा उत्पादन को 125 गीगावाट के स्तर तक ले जाने में बड़ी भूमिका निभाएगी। 22 जिलों में किसानों को दिन में बिजली उपलब्ध कराई जा रही है और सभी किसानों को दिन में बिजली उपलब्ध कराने के लिए राज्य सरकार निरंतर कार्य कर रही है। उन्होंने कहा कि हमारी सरकार 5 साल में 53 हजार किलोमीटर सडक़ नेटवर्क तैयार करेगी। अटल पथ, रिंग रोड और ब्रिज निर्माण से सडक़ों का एक मजबूत नेटवर्क तैयार हो रहा है। ग्रामीण सडक़ नेटवर्क को सुदृढ़ करने के लिए 1300 गांवों को डामर सडक़ों से जोड़ा गया एवं 6 हजार 330 किलोमीटर लंबी मिसिंग लिंक सडक़ों का निर्माण किया गया है।
राज्य ने खनिज ब्लॉकों की नीलामी में भी अभूतपूर्व प्रदर्शन किया
सीएम भजनलाल ने कहा कि साल 2047 तक विकसित राजस्थान बनाने के संकल्प के क्रम में राज्य सरकार द्वारा आयोजित राइजिंग राजस्थान ग्लोबल इन्वेस्टमेंट समिट में प्राप्त 35 लाख करोड़ रुपए से अधिक के निवेश प्रस्तावों को तेजी से धरातल पर उतारा जा रहा है। सीएम ने कहा कि राज्य ने खनिज ब्लॉकों की नीलामी में भी अभूतपूर्व प्रदर्शन किया है। संपूर्ण भारत में जहां प्रधान खनिज के 500 ब्लॉक ही आवंटित हुए, वहीं राजस्थान ने 100 से अधिक ब्लॉक आवंटित किए हैं।
PC:dipr.rajasthan
अपडेट खबरों के लिए हमारावॉट्सएप चैनलफोलो करें
You may also like
Infinix GT 30 5G+ का धमाकेदार आगमन, जानें भारत में इसकी कीमत और स्पेसिफिकेशंस
यूपी पुलिस के 17 जवानों को असाधारण बहादुरी के लिए वीरता पदक से सम्मानित किया जाएगा
Health Tips: रात में सोने से पहले करले आप भी एक गिलास दालचीनी के पानी का सेवन, मिलेगी इन बीमारियों में....
एशिया कप के लिए गिल से ज्यादा उपयुक्त जायसवाल : आकाश चोपड़ा
Vivo Y400 , Realme 15 और Nothing 3a का फुल कम्पेरिजन सही चुनाव कौन सा है?