खेल डेस्क। आईपीएल 2005 में शुक्रवार को आरसीबी को 42 रन से सनराइजर्स हैदराबाद के खिलाफ हार का सामना करना पड़ा है। इस मैच में विराट कोहली ने भी 43 रन की शानदार पारी खेली। इससे विराट कोहली ने एक बार फिर से ऑरेंज कैप के लिए अपनी दावेदारी जता दी है।
गुजरात टाइटंस के साई सुदर्शन 13 मैचों में 638 रन बनाकर इस लिस्ट में शीर्ष पर है। अब विराट कोहली भी इस लिस्ट में छठे स्थान पर पहुंच गए हैं। आरसीबी के पूर्व कप्तान विराट कोहली 548 रन बनाकर छठवें नंबर पर पहुंच गए हैं। गुजरात टाइटंस के कप्तान शुभमन गिल 13 मैचों में 636 रन बनाकर लिस्ट में दूसरे स्थान पर हैं। वहीं तीसरे नंबर पर मुंबई इंडियंस के सूर्यकुमार यादव ने 13 मैचों में 583 रन बनाकर कब्जा किया है।
लखनऊ के मिचेल मार्श 12 मैचों में कुल 560 रन बनाकर इस लिस्ट में चौथे नंबर पर हैं। पांचवें नंबर पर राजस्थान रॉयल्स के यशस्वी जायसवाल हैं। मिचेल मार्श और यशस्वी जायसवाल की टीमें प्लेऑफ की दौड़ से बाहर हो चुकी हैं।
PC:espncricinfo
अपडेट खबरों के लिए हमाराफोलो करें