PC: inkhabar
मेरठ का चर्चित सौरभ राजपूत मर्डर केस तब से ही सुर्ख़ियों में बना हुआ है। मुस्कान रस्तोगी और उसका प्रेमी शाहिल शुक्ला जेल में बंद है। वे अक्सर एक दूसरे से मिलने की गुहार लगाते रहते हैं और बेहद ही बेचैन है। मंगलवार को वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए पेशी हुई, जहाँ एक दूसरे को देख कर बेहद ही इमोशनल हो गए और मानो लग रहा था कि अब रो ही देंगे। मुस्कान ने इशारों में गर्भावस्था की जानकारी भी दी।
वरिष्ठ जेल अधीक्षक डॉ. वीरेश राज शर्मा ने जानकारी दी कि मुस्कान की सेहत बेहद ही सामान्य है और उसे किसी तरह की कोई समस्या नहीं है। उसे डॉक्टर की निगरानी में विशेष देखभाल की जा रही है। उसकी डाइट में केला, फल, दूध और जरूरी दवाएं शामिल हैं। उसकी अगली पेशी 28 अप्रैल को होगी।
एक दूसरे को देख रोने लगे मुस्कान और साहिल
इसके अलावा वरिष्ठ जेल अधीक्षक ने बताया कि न्यायालय के सामने ये दोनों एक दूसरे से बातचीत नहीं कर सकते थे। लेकिन एक-दूसरे को देखकर भावुक होना स्वाभाविक बात है। दोनों ने प्राइवेट वकील के बारे में जानने के लिए भी इच्छा जताई जिसकी जानकारी उन्हें दी गई।
मुस्कान की सेहत को लेकर वरिष्ठ जेल अधीक्षक ने बताया कि गाइनेकोलॉजिस्ट द्वारा बताई गईं दवाइयां और आयरन की गोलियां उन्हें दी जा रही हैं। उन्हें स्पेशल डाइट दी जा रही है। इसमें केला, फल, दूध आदि शामिल है।
पांच से सात हफ्ते की गर्भवती है मुस्कान
11 अप्रैल शुक्रवार को मुस्कान का अल्ट्रासाउंड किया गया। अल्ट्रासाउंड रिपोर्ट से खुलासा हुआ था कि मुस्कान पांच से सात हफ्ते की गर्भवती है. इससे पता चलता है कि वह अपने पति सौरभ राजपूत की हत्या के पहले से ही गर्भवती थी।
You may also like
कल की शाम ढलते ही घर से 4 राशियों के दूर होंगे क़र्ज़,बीमारी और संकट माँ लक्ष्मी की कृपा से…
घर की इस दिशा में नहीं बनवाएं नवविवाहित जोड़े का कमरा, जीवन में आ सकती हैं ये परेशानियां ∘∘
चिता पर आग लगाने ही वाले थे की अचानक चलने लगी साँसे और फिर जो हुआ जान कर उड़ जाएंगे होश … ∘∘
इस तारीख में पैदा हुए लोग होते हैं लकी, मां 'लक्ष्मी' की रहती है खास कृपा ∘∘
फेडे वॉल्वरडे ने 93वें मिनट में किया कमाल, एथलेटिक क्लब पर जीत से रियल मैड्रिड ने जलाई खिताबी उम्मीदें