Joke 1:
पत्नी - अजी सुनते हो, इस बार गर्मियों की छुट्टियों में हम कहां चलेंगे?
पति (रोमांटिक अंदाज में गुनगुनाते हुए) - जहां गम भी ना हो
आंसू भी ना हो। बस प्यार ही प्यार पले
पत्नी - देखो जी ऐसा तो बिलकुल नहीं हो सकता
मैं तो साथ चलूंगी ही चलूंगी...!!!
Joke 2:
राहुल : पापा मुझे एक लड़की पसंद है , मैं उससे
शादी करना चाहता हूँ
पापा : क्या वो भी तुझे पसन्द करती है ?
राहुल : हाँ जी हाँ
पापा : जिस लड़की की पसन्द ऐसी हो मैं उसे
अपनी बहू नहीं बना सकता

Joke 3:
पप्पू अपनी स्कूल की लड़की को बोला – आई लव यू,
अब तुम मुझे बोलो…
लड़की – मैं अभी जाकर सर को बोलती हूं।
पप्पू – पगली सर को मत बोल, उनकी तो शादी हो गई है।
Joke 4:
12 साल बाद वो जेल से छूटा
मैले कुचैले कपड़ों में बहुत थका हुआ घर पहुंचा.
घर पहुंचते ही बीबी चिल्लाई:
कहां घूम रहे थे इतनी देर?
आपकी रिहाई तो 2 घंटे पहले ही हो गई थी ना?
वो आदमी वापस जेल चला गया.

Joke 5:
पत्नी – हमेशा मेरा आधा माथा दुखता है,
लगता है डॉक्टर को दिखाना पड़ेगा..
पति – अरे उसमे डॉक्टर को क्या बताना !
वो तो जितना है उतना दुखेगा ही.
बस तब से ही पति का पूरा बदन दुःख रहा है
You may also like
खून और क्रिकेट साथ-साथ कैसे चल सकते हैं : पवन खेड़ा
बीरभूम में ममता बनर्जी ने की प्रशासनिक बैठक, 1,142 करोड़ की परियोजनाओं का किया शिलान्यास
'ईस्ट बंगाल एफसी' ने 2025-26 सीजन के लिए मोरक्को के फॉरवर्ड हामिद अहदाद के साथ करार किया
यूके में प्रकृति की सुंदरता का लुत्फ उठा रहीं मनीषा कोइराला, शेयर किए खास पल
जिन्हें कचरा समझकर फेंकˈ देते हैं लोग वही बीज बन सकते हैं आपकी सेहत की सबसे बड़ी ताकत… जानिए कौन सा फल है ये