इंटरनेट डेस्क। एंडरसन-तेंदुलकर सीरीज का आखिरी टेस्ट मैच आज से शुरू होने जा रहा है। वेसे इस सीरीज में रनों का अंबार लगा चुके शुभमन गिल ओवल में मैदान पर उतरेंगे तो उनकी नजरें सर डॉन ब्रैडमैन के महा-रिकॉर्ड पर होगी, जो इस दिग्गज बल्लेबाज ने 1936 में बनाया था।
मौजूदा सीरीज में चार शतकीय पारी खेल चुके भारतीय कप्तान से फैंस को एक बार फिर बड़ी पारी की उम्मीद होगी, बतौर कप्तान शुभमन गिल की यह पहली टेस्ट सीरीज है और डेब्यू सीरीज में ही चार मैचों की 8 पारियों में 90.25 की औसत से 722 रन बना चुके हैं। इस दौरान उनका सर्वाेच्च स्कोर 269 रहा। अगर वह सीरीज के आखिरी मैच में 89 रन बनाने में सफल हो जाते हैं तो वह बतौर कप्तान डेब्यू सीरीज में सर्वाधिक रन बनाने वाले कप्तान बन जाएंगे।
अभी यह रिकॉर्ड सर डॉन ब्रैडमैन के नाम है, जिन्होंने 1936 में इंग्लैंड के खिलाफ 90.00 की औसत से पांच मैचों की 9 पारियों में 810 रन बनाए थे। इस दौरान उनका सर्वाेच्च स्कोर 270 का रहा। ब्रैडमैन उस सीरीज में 3 शतक और एक अर्द्धशतक लगाने में भी सफल हुए थे।
pc- espncricinfo.com
You may also like
Rajasthan: भजनलाल सरकार ने अब इन लोगों को दे दी है बड़ी सौगात, जल्द ही होगा ऐसा
क्या अंडा शाकाहारी है या मांसाहारी? वैज्ञानिकों ने दिया जवाब
अजय देवगन की 'सन ऑफ सरदार 2' ने एडवांस बुकिंग में कमाई के नए रिकॉर्ड बनाए
ZIM vs NZ: हेनरी के धमाल के बाद जिम्बाब्वे पर बरसे कॉनवे और मिचेल, 1st Test में न्यूजीलैंड की पकड़ मजबूत
दिल्ली प्रीमियर लीग 2025: उद्घाटन समारोह में बड़े सितारों का प्रदर्शन