इंटरनेट डेस्क। राजस्थान प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष गोविंद सिंह डोटासरा ने बीजेपी सरकार और मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा को आड़े हाथों लिया है। डोटासरा ने अतिवृष्टि से हुई तबाही पर ने सरकार को घेरते हुए कहा कि प्रदेश में 80 लोगों की मौत हो चुकी है, लेकिन मुख्यमंत्री अपनी जिम्मेदारी निभाने की बजाय केवल अपनी कुर्सी बचाने की जुगत में लगे हैं।
मीडिया रिपोटर्स की माने तो उन्होंने कहा कि दिल्ली से लगातार फीडबैक लिया जा रहा है और उनकी कुर्सी जाना तय है। उन्होंने आरोप लगाया कि बीजेपी सरकार ने कांग्रेस सरकार की 5 साल की मेहनत को डेढ़ साल में बर्बाद कर दिया।
गोविंद डोटासरा ने कृषि मंत्री किरोड़ी लाल मीणा पर निशाना साधते हुए कहा कि किसान खाद-बीज के लिए लाठियां खा रहे हैं और मंत्री हेलीकॉप्टर में घूम रहे हैं। मुख्यमंत्री ने मंत्री जवाहर सिंह बेडम और किरोड़ी लाल मीणा को एक साथ हेलीकॉप्टर में बैठा दिया, मानो बकरी और शेर को एक पिंजरे में डाल दिया हो।
pc- hindustan
You may also like
जम्मू-कश्मीर में रिकॉर्ड बारिश से संबंधित घटनाओं में मरने वालों की संख्या बढ़कर 41 हुई
सीआईडी ने किया 2.98 करोड़ ठगी में शामिल दो साइबर अपराधियों को गिरफ्तार
विवि बिल के खिलाफ छात्र संगठनों ने फूंका सरकार का पुतला
स्वदेशी अपनाओ अभियान का सेठ ने किया शुभारंभ
ओसाका एक्सपो में चाइना पैवेलियन ने 13 लाख से ज्यादा आगंतुकों का स्वागत किया