इंटरनेट डेस्क। उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ के इस्तीफे को लेकर विपक्ष भाजपा पर ज्यादा हमलावर हैं, लगातार कांग्रेस निशाना साध रही है। ऐसे में कांग्रेस की ओर से उठाए गए सवालों पर भाजपा ने सख्त प्रतिक्रिया दी है। भाजपा प्रदेश अध्यक्ष मदन राठौड़ ने कांग्रेस और पूर्व मुख्यमंत्री अशोक गहलोत को आड़े हाथों लेते हुए कहा कि “गहलोत बौखलाहट में लोकतंत्र को निशाना बना रहे हैं और संवैधानिक पदों का अनादर कर रहे हैं।
मीडिया रिपोटर्स की माने तो राठौड़ ने कहा कि उपराष्ट्रपति धनखड़ ने स्पष्ट रूप से स्वास्थ्य कारणों से इस्तीफा दिया है और इसपर राजनीति करना कांग्रेस कीपुरानी आदत है। ना तो गहलोत डॉक्टर हैं और ना ही धनखड़ जी के निजी चिकित्सक, फिर भी वे बयानबाज़ी कर रहे हैं।
मीडिया रिपोटर्स की माने तो मदन राठौड़ ने गहलोत पर पलटवार करते हुए कहा कि गहलोत को लोकतंत्र पर बोलने का कोई नैतिक अधिकार नहीं है। उन्होंने कहा, “आपने खुद अपने विधायकों को बाड़ेबंदी में रखकर लोकतांत्रिक संस्थाओं की मर्यादा को तोड़ा। आज वही लोग लोकतंत्र की दुहाई दे रहे हैं।
pc- hindustan
You may also like
दिल्ली सरकार का तीन दिवसीय तीज महोत्सव शुरू, कई राज्यों की महिला सांसद हुईं शामिल
हिंदू धर्म में विवाह के 8 प्रकार: एक विस्तृत दृष्टिकोण
जो रूट ने शतक के साथ रचा इतिहास, सर्वाधिक टेस्ट रन में पोंटिंग, कैलिस, द्रविड़ को पछाड़ दूसरे नंबर पर पहुंचे
मोहम्मद रफ़ी के सालों खाली बैठने की वजह बताई सुरेश वाडकर ने: कहानी ज़िंदगी की
सिंगापुर की एफआईआई ने इस मल्टीबैगर मिडकैप में 200 करोड़ रुपये की हिस्सेदारी खरीदी, लो पीई स्टॉक 52 वीक हाई लेवल के करीब