Next Story
Newszop

sl vs ban: श्रीलंका टीम ने बनाया वर्ल्ड रिकॉर्ड, कोई भी टीम नहीं कर सकी हैं अभी तक ऐसा

Send Push

इंटरनेट डेस्क। श्रीलंका और बांग्लादेश के बीच वनडे सीरीज का पहला मैच ही धमाकेदार रहा। मुकाबले में श्रीलंका की टीम ने न सिर्फ शानदार वापसी करते हुए मुकाबला जीता, बल्कि एक ऐसा वर्ल्ड रिकॉर्ड बना डाला जो शायद ही इतनी जल्दी टूटे। बता दें कि बांग्लादेश की टीम एक समय जीत के करीब दिख रही थी, लेकिन देखते ही देखते पूरी पारी बिखर गई।

पहले बल्लेबाजी करते हुए श्रीलंका की शुरुआत काफी खराब रही। शुरुआती 19 ओवरों में ही टीम ने 89 रन के अंदर अपने 4 विकेट गंवा दिए थे। लेकिन कप्तान चरिथ असलंका ने मोर्चा संभाला और 123 गेंदों पर 106 रनों की शानदार शतकीय पारी खेली। उनकी पारी के दम पर टीम 49.2 ओवर में 244 रनों तक पहुंची।

श्रीलंका ने बना दिया वर्ल्ड रिकॉर्ड
245 रनों के लक्ष्य का पीछा करने उतरी बांग्लादेश की शुरुआत ठीक-ठाक रही, लेकिन 100 रन के स्कोर के बाद पूरी टीम ताश के पत्तों की तरह बिखर गई। सबसे हैरान करने वाली बात ये रही कि उन्होंने सिर्फ 5 रन के अंदर 7 विकेट गंवा दिए। यानी 100 पर दूसरा विकेट गिरा और 105 पर आठवां। इसके साथ श्रीलंका ने वनडे क्रिकेट का नया वर्ल्ड रिकॉर्ड बना दिया। एक पारी में सबसे कम रन के भीतर 7 विकेट झटकने का यह रिकॉर्ड शानदार है। वहीं इससे पहले ऐसा कारनामा किसी भी टीम ने इतने कम रन के अंतराल में नहीं किया था।

pc- espncricinfo.com

Loving Newspoint? Download the app now