इंटरनेट डेस्क। आईपीएल 2025 का 43वां मैच आज चेन्नई सुपर किंग्स और सनराइजर्स हैदराबाद के बीच चेन्नई के एमए चिदंबरम स्टेडियम में खेला जाना है। मैच भारतीय समयानुसार शाम साढ़े सात बजे शुरू होगा। इन दोनों टीमों की जंग आज पॉइंट्स टेबल में 10वें पायदान से बचने पर होगी।
दरअसल, मौजूदा आईपीएल 2025 पॉइंट्स टेबल में हैदराबाद और चेन्नई की टीमें 4-4 अंकों के साथ क्रमश 9वें और 10वें पायदान पर है। आज जो टीम मैच हारेगी वह 10वें पायदान पर रहेगी, वहीं जीतने वाली टीम को कुछ फायदा हो सकता है।
बता दें, जो टीम हारेगी वह टूर्नामेंट से भी बाहर हो सकती है। चेन्नई सुपर किंग्स और सनराइजर्स हैदराबाद की आईपीएल में भिड़ंत अभी तक कुल 21 बार हुई है जिसमें 15 मैच जीतकर सीएसके ने अपना दबदबा बनाया हुआ है।
pc- Mint
You may also like
Emraan Hashmi's 'Ground Zero' Opens to a Disappointing ₹37 Lakh on Day 1 Amid Cancelled Shows and Low Turnout
चाइना मीडिया ग्रुप ने अंतर्राष्ट्रीय घुड़सवारी महासंघ के साथ सहयोग किया
उमरान मलिक पुनर्वास और क्रिकेट कार्यक्रम में वापसी के लिए केकेआर में शामिल हुए
5 आईपीएल खिलाड़ी जिन्होंने एक ही मैच में मचाया तहलका और फिर हो गए पूरी तरह 'फ्लॉप', फैंस हुए निराश
जीवन से दुख तकलीफे होंगी दूर संकट मोचन की हैं इन 3 राशियों पर रहेगी नज़र, मिलेंगी ढेरो खुशिया