PC: Deccan Chronicle
'बिग बॉस 19' में हर दिन एक नया बवाल देखने को मिल रहा है। घर में हर बात पर सदस्य लड़ते नजर आ रहे हैं। सबकी नजर इस बात पर है कि तीसरे हफ्ते 'बिग बॉस 19' के घर से कौन बेघर होगा। ऐसे में सोशल मीडिया पर एक अलग ही चर्चा शुरू हो गई है। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, सलमान खान तीसरे हफ्ते के 'वीकेंड का वार' को होस्ट नहीं करेंगे।
सलमान खान की जगह बॉलीवुड के दो सुपरस्टार 'बिग बॉस 19' में एंट्री करेंगे और 'वीकेंड का वार' को धूम मचाएंगे। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, अक्षय कुमार और अरशद वारसी 13 सितंबर और 14 सितंबर के 'वीकेंड का वार' को होस्ट करेंगे। यह देखना दिलचस्प होगा कि फिल्म 'जॉली एलएलबी 3' के कलाकार 'बिग बॉस 19' के मंच पर क्या धमाल मचाते हैं। वहीं, फैन्स इस बात से नाराज हैं कि सलमान खान इस हफ्ते 'बिग बॉस 19' में नजर नहीं आएंगे।
गलवान की लड़ाई
सलमान खान अपनी आगामी फिल्म 'गलवान की लड़ाई' में व्यस्त हैं। फिल्म की शूटिंग लद्दाख में हो रही है। इसलिए भाईजान 'बिग बॉस 19' में नज़र नहीं आएंगे। फिल्म 'गलवान की लड़ाई' भारत में हुए एक युद्ध की कहानी दिखाएगी। लद्दाख की गलवान घाटी में हुए इस संघर्ष को देखने के लिए प्रशंसक उत्सुक हैं।
जॉली एलएलबी 3
'जॉली एलएलबी 3' में अक्षय कुमार और अरशद वारसी वकील की भूमिका में नज़र आएंगे। अक्षय कुमार की फिल्म 'जॉली एलएलबी 3' 19 सितंबर, 2025 को रिलीज़ होने वाली है। 'जॉली एलएलबी 3' का निर्देशन सुभाष कपूर ने किया है। फिल्म 'जॉली एलएलबी 2' 2017 में रिलीज़ हुई थी।
You may also like
US के तो सुर बदल गए…पाकिस्तान पर जान लुटाने वाले अमेरिका का यू-टर्न, झोली भरकर हो रही तारीफ
छाती पर बाल होना या न होना बताते` है व्यक्ति के चरित्र की कहानी, जानें पुरुषों की छाती से जुड़े गुप्त संकेत
दिवाली से पहले किसानों को ₹42000 करोड़ का तोहफा
दूरसंचार क्षेत्र में डिजिटल क्रांति: 'सारस' के अंतर्गत अब तक 3.18 लाख करोड़ रुपए का कारोबार
त्योहारों से पहले Maruti का बड़ा धमाका, 7-सीटर Ertiga हुई ₹47,000 तक सस्ती! अब हर परिवार का सपना होगा पूरा