इंटरनेट डेस्क। राजस्थान में बारिश का दौर लगातार जारी हैं, प्रदेश में बीते 48 घंटों में हुई जोरदार बारिश से कई जिलों में बाढ़ जैसे हालात बन गए। चित्तौड़गढ़ में करीब 13 इंच बरसात होने से कई गांवों का शहर से संपर्क कट गया। टोंक के लांबा हरिसिंह क्षेत्र में पौने नौ इंच पानी बरसा। वहीं भीलवाड़ा में बुधवार को साढ़े 7 इंच पानी बरसा। मौसम विभाग ने आज फिर से यहां अति भारी बारिश की चेतावनी जारी की हैै। एक जून से अब तक प्रदेश में भीलवाड़ा में सबसे ज्यादा 622 एमएम बारिश हो चुकी है।
यहां पर बरसे बादल
वहीं जयपुर, कोटा, अजमेर, चित्तौड़गढ़, पाली, बांसवाड़ा, ब्यावर में भी तेज बारिश हुई। कोटा जिले के मोड़क कस्बे में बाढ़ के हालात हैं। गुरुवार को भी प्रदेश में मानसून जबरदस्त रूप से सक्रिय नजर आ रहा है। इसमें भीलवाड़ा में आज भी अति भारी वर्षा का ऑरेंज अलर्ट जारी किया है। वहीं अजमेर में भी अति भारी वर्षा, बूंदी, चित्तौड़गढ़, राजसमंद, सिरोही, उदयपुर, जालौर, नागौर और पाली में भारी वर्षा की चेतावनी जारी हो चुकी है।
बांधों में आ रहा पानी
भारी बारिश के चलते प्रदेश के बांधों में भी पानी की जोरदार आवक हो रही है। बुधवार को हुई भारी बारिश के चलते बांधों में 180 एमक्यूएम पानी की आवक हुई। जयपुर सहित आसपास के जिलों की जीवनरेखा बीसलपुर बांध में बीते 24 घंटों के दौरान जबरदस्त पानी की आवक हुई है, जिससे बांध का जल स्तर 313.12 मीटर पर पहुंच गया है। एक जुलाई को बांध का स्तर 312.62 मीटर था।
pc- kisan tak
You may also like
Ramayana Cast: रणबीर कपूर और यश स्टारर फिल्म में लक्ष्मण का किरदार निभाएंगे ये टीवी स्टार
IND vs ENG: यशस्वी जायसवाल ने बर्मिंघम में बना डाला है ये रिकॉर्ड, इन दिग्गजों को छोड़ दिया है पीछे
Poco F7 5G ने की प्रीमियम मार्केट में सेंध, Nothing Phone 3 हुआ चैलेंज में!
VIDEO: ईशान किशन को मिली काउंटी में बॉलिंग, हरभजन सिंह के एक्शन को किया कॉपी
'क्योंकि सास भी कभी बहू थी' के 25 साल पूरे, स्मृति ईरानी-एकता कपूर ने जताई खुशी