इंटरनेट डेस्क। राजस्थान में बारिश की अतिवृष्टि और फसलों को हुए नुकसान के मुद्दे पर आज विधानसभा में कांग्रेस ने जमकर विरोध प्रदर्शन किया। इतना ही कांग्रेस का प्रदर्शन बाहर भी हुआ। विपक्ष के नेता टीकाराम जूली और विधायक अमित चाचाण ने राज्य सरकार को घेरा और आरोप लगाया कि सरकार किसानों की समस्याओं को नजरअंदाज कर रही है।
खबरों की माने तो नेता प्रतिपक्ष टीकाराम जूली ने सरकार पर हमला बोलते हुए कहा कि यह सरकार उड़न खटोला बन चुकी है, मुख्यमंत्री और मंत्री सब आसमान में उड़ रहे हैं लेकिन जमीनी हालात पर किसी का ध्यान नहीं है, प्रदेश में अतिवृष्टि से 193 लोगों की मौत हो चुकी है बावजूद इसके मृतकों के परिजनों को केवल 1 करोड़ 4 लाख का मुआवजा दिया गया है।
किसानों की दो-दो फसलें बर्बाद हो चुकी हैं, बिजली की आपूर्ति नहीं हो रही और बाजरे की फसल पर कोई राहत पैकेज सरकार नहीं लाना चाहती। उन्होंने कहा कि मंत्री जिस तरह का व्यवहार कर रहे हैं वह किसानों के साथ अन्याय है।
pc- rajasthanchowk.com
You may also like
Ufff Yeh Siyapaa: एक संवादहीन कॉमेडी की समीक्षा
भारतीय टीम को लगा करारा झटका, विमेंस वर्ल्ड कप से पहले टीम से बाहर हुई स्टार मैच विनर बल्लेबाज
पिता ने कहा` कमाकर दिखाओ YouTube पर सीखी तरकीब… तमंचा चाकू लेकर साइकिल से लूटने पहुंचा SBI बैंक
'ओजी' से तेलुगु डेब्यू पर इमरान हाशमी बोले, पवन कल्याण से ऑनस्क्रीन टक्कर से बेहतर क्या?
जीएसटी सुधारों से डेयरी सेक्टर को मिलेगा बूस्ट, 8 करोड़ से अधिक ग्रामीण परिवारों को होगा फायदा