इंटरनेट डेस्क। सिंगर हनी सिंह किसी न किसी वजह से सुर्खियों में बने रहते है। लेकिन इस बार वो फिर से एक और विवाद में फंसकर सुर्खियों में आ गए है। जानकारी के अनुसार हाल ही में हनी ने शो करने से मना कर दिया और वो भी सिक्योरिटी वजह से। दरअसल, हनी सिंह एक अवॉर्ड शो में परफॉर्म करने वाले थे, लेकिन क्योंकि उनके पर्सनल बॉडीगार्ड्स को वहां जाने नहीं दिया तो लास्ट मिनट पर उन्होंने बैकआउट कर दिया।
जानकारी के अनुसार 23 अगस्त को मोहाली में यह अवॉर्ड शो होने वाला था। अवॉर्ड शो में जब सेलेब्स आने लगे तब हनी सिंह की टीम को गेट पर रोक दिया क्योंकि उनकी काफी बड़ी सिक्योरिटी थी। रिपोर्ट्स के मुताबिक ऑर्गेनाइजर्स की खुद की अपनी सिक्योरिटी थी उस वक्त मौजूद और लोकल पुलिस ने भी आयोजन स्थल पर अतिरिक्त सुरक्षा प्रदान करने में सहयोग किया था।
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक प्रोटोकॉल के हिसाब से ऑर्गेनाइजर्स ने ग्राउड पर एक्स्ट्रा मेंबर्स को आने नहीं दिया। हालांकि हनी सिंह अपनी सिक्योरिटी के साथ जाना चाहते थे। ऑर्गेनाइजर्स ने उनकी मांगों को समझा और उनका सम्मान किया, लेकिन ओवरऑल सिक्योरिटी के प्लान से वह सहमत नहीं थे। इस वजह से फिर हनी सिंह वेन्यू छोड़कर चले गए और परफॉर्म करने से मना कर दिया।
pc- republicbharat.com
You may also like
अफगानिस्तान के कुनार में विनाशकारी भूकंप से 800 से अधिक मौतें, राहत कार्य बाधित, भारत-चीन से मदद शुरू
सीबीआई ने मथुरा में यूको बैंक की शाखा प्रमुख को रिश्वत मामले में किया गिरफ्तार
गुजरात में सड़कों के रिसर्फेसिंग और आनुषंगिक कार्यों के लिए 2609 करोड़ रुपये मंजूर
वाश लेवल 2: बॉक्स ऑफिस पर शानदार प्रदर्शन जारी
Ethan Hawke ने Uma Thurman से अलगाव पर की खुलकर बात