इंटरनेट डेस्क। 8वें वेतन आयोग की चर्चा एक लंबे समय से चल रही है। कर्मचारियों को भी इंतजार हैं की कब से पैसा बढ़कर मिलने वाला है। इस पर केंद्र सरकार की ओर से एक बड़ा अपडेट सामने आया है। इस मामले में केंद्र सरकार ने संसद में इसकी जानकारी दी है।
क्या जानकारी सामने आई
जानकारी के अनुसार लोकसभा में डीएमके सांसद टीआर बालू और समाजवादी पार्टी के सांसद आनंद भदौरिया ने लोकसभा में पूछा कि 8वें वेतन आयोग के गठन, उसके टर्म्स ऑफ रेफरेंस तय किए जाने और आयोग की सिफारिशें कब लागू होंगी?
मिला ये जवाब
इस सवाल के जवाब में वित्त राज्य मंत्री पंकज चौधरी ने कहा कि रक्षा मंत्रालय, गृह मंत्रालय, कार्मिक एवं प्रशिक्षण विभाग और राज्यों सहित प्रमुख हितधारकों से सुझाव मांगे गए हैं। उन्होंने आगे कहा कि सरकार की ओर से आयोग को औपचारिक रूप से अधिसूचित किए जाने के बाद 8वें वेतन आयोग के अध्यक्ष और सदस्यों की नियुक्ति की जाएगी। केंद्र सरकार के इस जवाब से केंद्रीय कर्मचारियों को झटका लगा है। 8वें वेतन आयोग के गठन, नियुक्ति, सिफारिशें आने या उनके लागू होने से जुड़ी टाइमलाइन के बारे में सरकार की ओर से कोई ठोस आश्वासन नहीं दिया गया है।
pc-
You may also like
IndusInd Bank Q1 Results: इंडसइंड बैंक के लिए संकट के बादल! मुनाफा 72% से लुढ़का, NII भी फिसला, शेयर में बढ़ेगा मोमेंटम!
सर्वाइकल कैंसर से बचाव हेतु जरूरी है बच्चियों का एचपीवी टीकाकरण
हरियाणा से आया मुख्यमंत्री नीतीश कुमार का हाईटेक 'निश्चय रथ' काे पहुंचा पटना
नवादा का गौरव नारद संग्रहालय के नए भवन का होगा निर्माण : जिलाधिकारी
शतरंज की दुनिया में भारत की बेटियों ने रचा इतिहास : रेखा गुप्ता