इंटरनेट डेस्क। राजस्थान के पूर्व मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने प्रधानमंत्री पर निशाना साधा हैं और इसका कारण हैं अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के द्वारा भारत और पाकिस्तान के बीच सीजफायर करवाने का दावा। अशोक गहलोत ने इस संबंध में फिर से सोशल मीडिया के माध्यम से अपनी प्रतिक्रिया दी है।
अशोक गहलोत ने अब एक्स के माध्यम से कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के शासन में भारत चौतरफा घिर रहा है। अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप लगातार भारत के खिलाफ अनर्गल बोल रहे हैं। ट्रंप अभी तक 30 बार भारत और पाकिस्तान के बीच सीजफायर करवाने का दावा कर चुके हैं। अब वो भारत के व्यापारिक हितों के खिलाफ फैसले कर रहे हैं। इस सबके बावजूद प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी चुप है।
जानकारी के अनुसार अशोक गहलोत ने आगे कहा कि चीन और पाकिस्तान अब खुलकर भारत के खिलाफ साथ आ चुके हैं। अशोक गहलोत ने इस संबंध में कहा कि मोदीजी संसद में भी स्पष्ट जवाब देने की बजाय बातें घुमाते दिखे। उनकी सरकार देशहित से जुड़े विभिन्न मुद्दों पर संसद में बहस तक नहीं कर पा रही है।
pc- abp news
You may also like
बाराबंकी सड़क हादसे पर सीएम योगी ने जताया दुख, 5 लाख रुपए की आर्थिक मदद का ऐलान
वेब सीरीज 'सलाकार' के नवीन कस्तूरिया बोले, 'मैं मुकेश ऋषि की अदाकारी में खो जाता था'
भूपेंद्र यादव ने 'वोट चोरी' के आरोप पर किया पलटवार, कहा- राहुल गांधी ने बहुत बड़ा झूठ बोला
चाईबासा में नक्सलियों के आईईडी विस्फोट में सीआरपीएफ के दो जवान जख्मी, एयरलिफ्ट कर लाए जा रहे रांची
चेहरे को दूध जैसा गोरा बना देगा, यह आसान घरेलू नुस्खा