अगली ख़बर
Newszop

Asia Cup 2025: अर्शदीप सिंह के नाम दर्ज हुआ ये खास रिकॉर्ड, यह कारनामा करने वाले बने पहले भारतीय

Send Push

इंटरनेट डेस्क। एशिया कप में शुक्रवार को भारत और ओमान के बीच मुकाबला देखने को मिला। इस मैच में भारत को जीत मिली, भारत ने ग्रुप के अपने आखिरी मैच में ओमान की टीम को 21 रनों से शिकस्त दी। संजू सैमसन (56) की अर्धशतकीय पारी के दम पर भारत ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 188 रन बनाए। जवाब में ओमान की टीम केवल 167 रन ही बना सकी।

इस मैच में भारतीय तेज गेंदबाज अर्शदीप सिंह ने अपने नाम एक बड़ा रिकॉर्ड दर्ज करवाया है। अर्शदीप सिंह ने मैच में 20वें ओवर में विनायक शुक्ला का विकेट हासिल कर टी20 इंटरनेशनल क्रिकेट में अपने 100 विकेट पूरे कर लिए। वह टी20 इंटरनेशनल क्रिकेट में 100 विकेट लेने वाले पहले भारतीय गेंदबाज बने।

अर्शदीप सिंह ने टीम इंडिया की ओर से टी20 इंटरनेशनल क्रिकेट में साल 2022 में डेब्यू किया था। वह अब तक 64 मैचों में कुल 100 विकेट अपने नाम कर चुके हैं। उनका बेस्ट प्रदर्शन 9 रन पर चार विकेट है।

pc- aaj tak

न्यूजपॉईंट पसंद? अब ऐप डाउनलोड करें