इंटरनेट डेस्क। राजस्थान के मुख्यमंत्री भजन लाल शर्मा आज भरतपुर के दौरे पर है। भरतपुर जाने से पूर्व आज उन्होंने दौसा जिले के प्रसिद्ध तीर्थस्थल मेहंदीपुर बालाजी मंदिर में पहुंचकर दर्शन किए। उन्होंने यहां बालाजी महाराज की विशेष पूजा-अर्चना कर प्रदेश की खुशहाली और समृद्धि की कामना की।
मंदिर परिसर पहुंचने पर बालाजी मंदिर ट्रस्ट के महंत डॉ. नरेशपुरी महाराज ने सीएम शर्मा की आगवानी की। मुख्यमंत्री के दर्शन और पूजा का यह कार्यक्रम कड़ी सुरक्षा व्यवस्था के बीच हुआ, जहां जयपुर रेंज आईजी राहुल प्रकाश और दौसा एसपी सागर राणा सहित आला अधिकारी मौके पर मौजूद रहे।
सीएम भजनलाल शर्मा ने मंदिर में करीब 34 मिनट तक विशेष पूजा-अर्चना की, यह अनुष्ठान बालाजी महाराज की प्रतिमा के सामने पर्दे लगाकर’ किया गया, जो मंदिर के विशेष आयोजनों का हिस्सा होता है, इस दौरान महंत डॉ. नरेशपुरी महाराज स्वयं सीएम शर्मा के साथ मौजूद रहे और उन्होंने पूजा संपन्न कराई।
pc- x.com
You may also like
अवैध शराब पर पुलिस का शिकंजा, तीन तस्कर गिरफ्तार
बिहार चुनाव में एनडीए को मिलेगा प्रचंड बहुमत : मंत्री नितिन नबीन
व्यापारिक प्रतिद्वंदिता के चलते कर दी दोस्त की हत्या, पुलिस ने किया खुलासा
लोकतंत्र सेनानी प्रहलाद तिवारी का निधन, मणिकर्णिका घाट पर हुआ अंतिम संस्कार
अपने अंदाज से दर्शकों का मनोरंजन करने वाले नवजोत सिंह सिद्धू, जिनका 'गोल्डन डक' भी बन गया था खास