इंटरनेट डेस्क। राजस्थान के पूर्व मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के बांसवाड़ा दौरे को लेकर निशाना साधा है। खबरों की माने तो यात्रा के दौरान 2022 के कन्हैयालाल साहू हत्याकांड पर कुछ न बोलने के लिए गहलोत ने उनकी आलोचना की। कांग्रेस के वरिष्ठ नेता गहलोत ने एक्स पर लिखा, बांसवाड़ा दौरे पर आए प्रधानमंत्री मोदी ने कन्हैयालाल साहू के प्रकरण में न्याय को लेकर एक शब्द नहीं बोला।
क्या लिखा आगे
खबरों की माने तो पहले गृह मंत्री और अब प्रधानमंत्री की इस मुद्दे पर चुप्पी राजस्थान की जनता को व्यथित कर रही है, उन्होंने यह भी आरोप लगाया कि भाजपा नीत केन्द्र सरकार इस मामले को लेकर बिल्कुल भी संवेदनशील नहीं है और यह विषय उनके लिए केवल चुनावी राजनीति तक सीमित था।
मोदी की गारंटी की निकली हवा
इसके साथ ही गहलोत ने कहा कि बेहतर ये होता कि प्रधानमंत्री राजस्थान में चुनाव पूर्व किए गए वादों का हिसाब देते, चुनाव में दी गई मोदी की गारंटी की राजस्थान में हवा निकल चुकी है, प्रधानमंत्री मोदी ने गुरुवार को बांसवाड़ा में केन्द्र एवं राज्य सरकार की 1,22,100 करोड़ रुपये से अधिक की लागत वाली कई विकास परियोजनाओं का शिलान्यास एवं उद्घाटन किया।
pc- india today
You may also like
'पानी से बचकर रहना..', ICC ने लिए पाकिस्तान के मजे, सोशल मीडिया पर पोस्ट किया मजेदार VIDEO
1 गाय से 6 एकड़ जमीन को` कर सकते हैं उपजाऊ, गाय के गोबर व गोमूत्र से तैयार हुई अनोखी खाद
संघ का उद्देश्य आत्म-प्रचार नहीं, राष्ट्र का सशक्तीकरण और गौरव है : अरुण कुमार
विजयादशमी पर गाजियाबाद में रावण दहन, 'जय श्री राम' के जयकारों की गूंज
हम किसी को छेड़ते नहीं हैं, कोई छेड़ता है तो उसे छोड़ते नहीं : रवि कुमार त्रिपाठी