इंटरनेट डेस्क। लोकसभा में विपक्ष के नेता और कांग्रेस सांसद राहुल गांधी ने पीएम मोदी से बीकानेर दौरे के बाद 3 सवाल पूछ डाले। इसके बाद राजस्थान भाजपा के नेता और मंत्री राज्यवर्धन सिंह राठौड़ ने शुक्रवार को जमकर हमला बोला। जयपुर में मीडिया से बातचीत करते हुए उन्होंने कहा, दुख की बात है कि बार-बार राहुल गांधी सशस्त्र बलों पर सवाल उठाते हैं, सिर्फ सत्ता में आने के लिए वह दुश्मनों की भाषा बोलकर देश को नुकसान पहुंचा रहे हैं।
मंत्री राठौड़ ने यह पलटवार राहुल गांधी के उस बयान पर किया है, जिसमें उन्होंने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर भारत के सम्मान से समझौता करने का आरोप लगाते हुए तीन सवाल पूछे थे।
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने ऑपरेशन सिंदूर के बाद गुरुवार को राजस्थान में अपनी पहली सार्वजनिक रैली को संबोधित किया था। उन्होंने ऑपरेशन के दौरान भारतीय सशस्त्र बलों की बहादुरी पर प्रकाश डाला और अपने 2019 के वादे को दोहराते हुए कहा, सौगंध मुझे इस देश की मिट्टी की, मैं देश नहीं मिटने दूंगा, मैं देश नहीं झुकने दूंगा।
pc- amar ujala
You may also like
हार्वर्ड ने अंतर्राष्ट्रीय छात्रों के नामांकन पर प्रतिबंध को लेकर को जतारा विरोध, ट्रम्प प्रशासन पर मुकदमा...
छत्तीसगढ़ के बीजापुर में 87.50 लाख के 20 इनामी सहित 24 नक्सलियों ने किया आत्मसमर्पण
यूपीएससी परीक्षा के चलते इस रविवार दिल्ली मेट्रो की तीन लाइनों पर सेवाएं सुबह 6 बजे से होंगी शुरू
पांचवें एवं छठे वेतनमान से जुड़ें राज्य कर्मचारियों एवं पेंशनरों के महंगाई भत्ते में वृद्धि
राजस्थान महिला कांग्रेस की प्रदेश महासचिव सहित सर्व समाज की दाे साै से अधिक महिलाओं ने ग्रहण की भाजपा की सदस्यता