इंटरनेट डेस्क। राजस्थान के मौसम में बदलाव का दौर जारी है, अरब सागर में बना डिप्रेशन सिस्टम रविवार को कमजोर पड़ने के बाद प्रदेश के ज्यादातर हिस्सों में मौसम शुष्क रहा। हालांकि आज से प्रदेश में फिर से मौसम बदलने जा रहा है। कई जगहों पर बारिश के संकेत हैं, इसके साथ ही प्रदेश में अब सुबह शाम सर्दी का जोर भी दिखने लगा है। कई जगहों पर धूप निकलने से अधिकतम तापमान में 7 डिग्री सेल्सियस तक की बढ़ोतरी दर्ज की गई।
आज से बदलेगा मौसम
मौसम विभाग की रिपोर्ट की माने तो आज 3 नवंबर से एक नया वेस्टर्न डिस्टरबेंस सक्रिय होगा, जिसके असर से प्रदेश में फिर से बारिश का दौर शुरू होने की संभावना है, जयपुर, अजमेर, भरतपुर, कोटा, उदयपुर और जोधपुर संभाग के जिलों में मौसम परिवर्तन के आसार हैं। विभाग ने आज 17 जिलों में बारिश का येलोअलर्ट जारी किया है। पिछले 24 घंटों के दौरान राज्य के अधिकांश शहरों में आसमान साफ रहा और दिनभर धूप खिली रही, जिससे सर्दी के असर में फिलहाल कमी देखी गई।
मौसम विभाग का अलर्ट
प्रदेश में एक नया पश्चिमी विक्षोभ आज से सक्रिय होने जा रहा है, जिसके असर से जोधपुर, उदयपुर, अजमेर, जयपुर, भरतपुर और कोटा संभाग के कुछ हिस्सों में 3 और 4 नवंबर को मेघगर्जन के साथ हल्की से मध्यम बारिश होने की संभावना जताई गई है। इस दौरान बीकानेर संभाग में भी आंशिक बादल छाए रह सकते हैं। मौसम विभाग के अनुसार, 5 नवंबर से प्रदेश के अधिकांश भागों में मौसम शुष्क रहेगा और उत्तरी हवाएं चलने से न्यूनतम तापमान में 2 से 4 डिग्री सेल्सियस तक गिरावट दर्ज की जा सकती है।
pc- tv9
You may also like

DSP ऋषिकांत शुक्ला के 'खजाने' की जांच करेगी विजिलेंस, निलंबन के बाद जारी आदेश के बारे में जानिए

लक्ष्मी भंडार के लिए विधायक की पत्नी के आवेदन पर सुकांत मजूमदार ने किया कटाक्ष

हाईकोर्ट ने रद्द की मृतक जज की 15 साल पुरानी बर्खास्तगी

हाइपोथायरायडिज्म से हैं परेशान? इन आसान आयुर्वेदिक उपायों से पाएं राहत

'फूल और कांटे' की एक्ट्रेस मधु अपनी दोनों बेटियों के साथ दिखीं, लोग बोले- कौन मां और कौन बेटी, पता नहीं लग रहा





