इंटरनेट डेस्क। राजस्थान से मानसून की विदाई हो चुकी हैं, लेकिन प्रदेश में एक बार फिर से झमाझम बारिश का दौर चल रहा है। मंगलवार को जयपुर में शाम को जोरदार बारिश देखने को मिली। बताया जा रहा हैं की प्रदेश में जारी बारिश का दौर अभी 2 से 3 दिन ऐसे ही चलेगा। पिछले 24 घंटों में जयपुर, सीकर, झुंझुनू, धौलपुर, जिलों में 2 से 3 घंटों बारिश हुई, इस बार राजस्थान में दशहरे के पर्व पर भी बरसात का असर रहेगा।
क्या कह रहा मौसम विभाग
मौसम विशेषज्ञों की माने तो राजस्थान में एक नए पश्चिमी विक्षोभ की 5-8 अक्टूबर को सक्रिय होने की संभावना है, जिसके असर से प्रदेश में फिर से बारिश की गतिविधियां जारी रह सकती हैं और अगले 7 दिन राजस्थान में कहीं भारी तो कहीं तूफानी बारिश की संभावना रहेगी, मौसम विज्ञान केन्द्र अनुसार राजस्थान में मानसून की विदाई के बाद बंगाल की खाड़ी और अरब सागर में बने निम्न दबाव के क्षेत्र के प्रभाव से ही बारिश हो रही हैं।
तापमान में आई गिरावट
राजस्थान में मानसून की विदाई के बाद शुरू हुई बारिश से प्रदेश के कई जिलों में तापमान में गिरावट देखने को मिली है। राजस्थान में पिछले 24 घंटों में दिन और रात के तापमान में परिवर्तन हुआ हैं, जिससे लोगों को गर्मी से भी राहत मिली हैं, आज 2 अक्टूबर को राजधानी जयपुर सहित प्रमुख शहरों की बात करें तो आज जयपुर का तापमान 25 डिग्री तक रहेगा, इसके अलावा जोधपुर का तापमान 26.8 उदयपुर का तापमान 23.6, कोटा का तापमान 26 डिग्री तक रह सकता है।
pc- jagran
You may also like
बिहार चुनाव : जदयू के किले 'सुपौल' में विपक्ष की मुश्किल राह, बिजेंद्र प्रसाद यादव बड़ी चुनौती
अहमदाबाद टेस्ट : केएल राहुल का अर्धशतक, पहले दिन की समाप्ति पर भारत का स्कोर 121/2
महात्मा गांधी के स्वदेशी आंदोलन को पीएम मोदी ने आगे बढ़ाया: मोहन यादव
वैभव सूर्यवंशी और वेदांत त्रिवेदी के कमाल से भारत अंडर-19 टीम ने रचा इतिहास, ऑस्ट्रेलिया को पारी और 58 रनों से हराकर 36 साल पुराना रिकॉर्ड तोड़ा
ICC Women's WC 2025: 38.3 ओवर में ऑलआउट हुई पाकिस्तानी टीम, बांग्लादेश को जीत के लिए मिला 130 रनों का लक्ष्य