इंटरनेट डेस्क। टैरिफ की धमकी और भारत की अर्थव्यवस्था को मरी हुई बताने के बाद भारत और अमेरिका के बीच तनाव की स्थिति है। राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने भारत को रूस से तेल खरीदने के मामले को लेकर टैरिफ बढ़ाने की धमकी दी थी, इस बीच भारत के राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार अजीत डोभाल मंगलवार को रूस पहुंच गए। द मॉस्को टाइम्स की रिपोर्ट के मुताबिक भारत और रूस के बीच तेल को लेकर डील हो सकती है।
आज कल में हो सकती हैं बैठके
रूस की न्यूज एजेंसी की माने तो डोभाल 7 अगस्त को रूसी अधिकारियों के साथ कई बैठकें कर सकते हैं, इस दौरान भारत और रूस के बीच तेल को लेकर डील हो सकती है, इसके साथ ही डोभाल भारत की तेल खरीद को लेकर रूस के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन के सामने भारत की रणनीति को स्पष्ट करेंगे। अहम बात यह भी है कि विदेश मंत्री एस जयशंकर भी अगले हफ्ते रूस के दौरे पर जा सकते हैं।
ट्रंप ने क्यों दी भारत को टैरिफ बढ़ाने की धमकी
मीडिया रिपोटर्स की माने तो ट्रंप ने भारत और रूस पर गंभीर आरोप लगाए थे, उन्होंने कहा था कि भारत, रूस से तेल खरीदकर युद्ध को बढ़ावा दे रहा है, रूस पैसा कमाकर इसे युद्ध में लगा रहा है, ट्रंप ने धमकी देते हुए कहा कि अगर भारत ने रूस से तेल खरीदना बंद नहीं किया तो उस पर भारी टैरिफ लगेगा। फिलहाल ट्रंप ने भारत पर 25 प्रतिशत टैरिफ लगाया है। अमेरिका और भारत के बीच ट्रेड डील भी होने वाली है, हालांकि यह अभी फाइनल नहीं हुई है।
pc- newsonair.gov.in
You may also like
एथेनॉल पेट्रोल क्या है, क्या ये आपकी गाड़ियों का माइलेज कम कर रहा है?
'दुश्मन अगर ख़ुद को बर्बाद करने पर तुला हो तो न दें दख़ल', ट्रंप की टैरिफ़ की धमकी पर भारत को क्या सलाह दे रहे हैं जानकार
ब्रॉक लेसनर उड़ा देते WWE रिंग की छत, जॉन सीना की कुटाई वाली रात कुछ ऐसा था ट्रिपल एच का रिएक्शन
Penny Stocks: रेवेन्यू में हुई 1300% की बढ़ोतरी तो 10 रुपये के इस पेनी स्टॉक में लगने लगा रोज अपर सर्किट
भारत-पाक सीमा पर स्थित मुनाबाव का शिव मंदिर: आस्था, परंपरा और सुरक्षा का संगम