इंटरनेट डेस्क। उत्तराखंड के हरिद्वार में एक बड़ा मामला सामने आया हैं, इस घटना के बारे में जैसे ही लोगों को जानकारी मिली तो लोगों को होश उड़ गए। इस घटना का वीडियो भी जमकर वायरल हो रहा है। हरिद्वार में भेल के पास का एक वीडियो सामने आया हैं। यहां बीच सड़क पर लड़की ने जमकर हंगामा किया। लड़के और लड़की का हंगामा देखकर किसी ने इसका वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर अपलोड कर दिया।
क्या हुआ था
मीडिया रिपोटर्स की माने तो हंगामे का यह वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा हो। वीडियो को लेकर लोग तरह-तरह की बातें कर रहे हैं। प्राप्त जानकारी के अनुसार, हरिद्वार में कार में बैठी एक लड़की ने जमकर हंगामा किया। लड़की के हंगामे को देखकर लोगों की भीड़ एकत्रित हो गई। लोगों ने मौके पर पहुंचकर जिम मालिक की कार में बैठी लड़की को मुक्त कराया। कार से निकलने के बाद लड़की ने जिम संचालर पर कई गंभीर आरोप भी लगाए।
पुलिस भी पहुंच गई
मौके पर पहुंची पुलिस ने किसी तरह मामले को शांत कराने की कोशिश की लेकिन लड़की का हंगामा चलता ही रहा। काफी प्रयासों के बाद लड़की शांत हुई और जिम संचालक के साथ उसी की कार में बैठ कर चली गई। सोशल मीडिया पर लड़की का वीडियो वायरल होने पर पुलिस भी एक्टिव हो गई।
pc-khindustan
You may also like
आंध्र प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष शर्मिला रेड्डी को घर पर नजरबंद किया गया
अखिलेश और बाबा साहब के पोस्टर पर भाजपा का वार, बताया आंबेडकर का अपमान
बारात में विवाद के चलते दूल्हे के दोस्त की चाकू घाेंपकर हत्या
गुरुग्राम: सेक्टर-102 की झुग्गियों में लगी भीषण आग
डॉ.भीमराव आम्बेडकर की आधी तस्वीर ने पकड़ा तूल, अखिलेश मांगें माफी