इंटरनेट डेस्क। आप भी अगर नौकरी का सपना देख रहे हैं तो फिर ये खबर आपके लिए काम की है। जी हां रेल विकास निगम लिमिटेड की ओर से इलेक्ट्रिकल डिपार्टमेंट में सीनियर डीजीएम, मैनेजर, डिप्टी मैनेजर और असिस्टेंट मैनेजर के पद पर भर्ती के लिए आवेदन कर सकते है।
कुल पद- 49
आवेदन- ऑफलाइन माध्यम से
आवेदन करने की अंतिम तिथि- 27 अगस्त, 2025
कितना मिलेगा वेतन
सीनियर डीजीएम- प्रतिमाह रुपये 80,000 से लेकर रुपये 2,20,000 निर्धारित।
मैनेजर- प्रतिमाह रुपये 50,000 से लेकर रुपये 1,60,000 निर्धारित।
डिप्टी मैनेजर- प्रतिमाह रुपये 40,000 से लेकर रुपये 14,00,000 निर्धारित।
असिस्टेंट मैनेजर- प्रतिमाह रुपये 30,000 से लेकर रुपये 12,00,000 निर्धारित।
योग्यता- पदों के अनुसार
ज्यादा जानकारी के लिए आप वेबसाइट rvnl.org देख सकते हैं
pc- peoplematters.in
You may also like
राजस्व-पुलिस की मौजूदगी में झोंपड़ियों में लगी संदिग्ध आग, ससुर पुत्रवधू जले व गंभीर
वैक्सीन अवॉइड बिहेवियर के चलते 1330 बच्चे टीकाकरण से रहे वंचित : जिलाधिकारी
पूसीरे के महाप्रबंधक ने प्रस्तावित वैगन वर्कशॉप स्थल का निरीक्षण किया
यूएस टैरिफ पर सीएम देवेंद्र फडणवीस ने बुलाई उच्च स्तरीय बैठक
अप्रसार का लक्ष्य पूरा करने के साथ शांतिपूर्ण प्रयोग के अधिकार की रक्षा करें : कंग श्वांग