Next Story
Newszop

Jaipur: गर्मी को देखते हुए जयपुर में बदला स्कूलों का समय, अब इतने बजे हो जाएगी छुट्टी

Send Push

इंटरनेट डेस्क। प्रदेश में भीषण गर्मी का दौर जारी हैं, ऐसे में राजधानी जयपुर में भी गर्मी अपना असर दिखा रही है। लू को देखते हुए शिक्षा विभाग भी हरकत में आ गया है। इस संबंध में मुख्य जिला शिक्षा अधिकारी डॉक्टर जितेंद्र कुमार सोनी ने जिले के सभी सरकारी और गैर सरकारी विद्यालयों में कक्षा प्री प्राइमरी से आठवीं तक के छात्र-छात्राओं के लिए 22 अप्रैल से समय में परिवर्तन कर दिया है।

समय में यह बदलाव जिले में बढ़ती गर्मी और लू के कारण किया गया है। बीचे कुछ दिनों से लगातार बच्चों के अस्पतालों में भर्ती होने की खबरें आ रही थी। मौसम विभाग ने भी गर्मी को लेकर अलर्ट जारी किया था इसके बाद ये निर्णय लिया गया है।

जारी किए गए आदेश के अनुसार कक्षा आठवीं तक के छात्र-छात्राओं को स्कूल में 11.30 बजे तक रखा जा सकता है। इसका मतलब यह हुआ कि बच्चों को कड़ी धूप का सामना नहीं करना पड़ेगा। बच्चे पहले ही घर पहुंच जाएंगे।

pc- istockphoto.com

Loving Newspoint? Download the app now