Next Story
Newszop

Raj Thackerey Meets Devendra Fadnavis After BEST Election: बेस्ट चुनाव में शून्य सीट पाने के बाद राज ठाकरे ने सीएम देवेंद्र फडणवीस से की मुलाकात, महाराष्ट्र की सियासत में होगा बदलाव?

Send Push

नई दिल्ली। मुंबई में बेस्ट क्रेडिट सोसाइटी के चुनाव में उद्धव ठाकरे की शिवसेना-यूबीटी और राज ठाकरे की एमएनएस ने मिलकर प्रत्याशी उतारे थे। बेस्ट क्रेडिट सोसाइटी के चुनाव में एकता दिखाकर उद्धव और राज ठाकरे ने शायद सोचा था कि वो बीजेपी-शिवसेना गठबंधन को करारी हार का सामना कराएंगे, लेकिन इसके उलट हो गया। उद्धव और राज ठाकरे के गठबंधन को बेस्ट चुनाव में बड़ा झटका लगा और दोनों को एक भी सीट नहीं मिल सकी। बेस्ट चुनाव के नतीजे आने के बाद एक बार फिर महाराष्ट्र की सियासत में बदलाव के संकेत मिल रहे हैं। वजह ये है कि बेस्ट चुनाव नतीजे आने के बाद एमएनएस सुप्रीमो राज ठाकरे ने सीएम देवेंद्र फडणवीस से मुलाकात की है।

बेस्ट क्रेडिट सोसाइटी के चुनाव नतीजे बुधवार को आए थे। इसके बाद गुरुवार को राज ठाकरे ने बेस्ट चुनाव नतीजे आने के एक दिन बाद महाराष्ट्र के सीएम देवेंद्र फडणवीस से मुलाकात की है। राज ठाकरे की देवेंद्र फडणवीस से मुलाकात के बाद इन अटकलों ने जोर पकड़ा है कि एमएनएस अब उद्धव ठाकरे की शिवसेना-यूबीटी से पल्ला छुड़ा सकती है। दरअसल, महाराष्ट्र में इस साल बीएमसी समेत स्थानीय निकायों के भी चुनाव होने हैं। बेस्ट चुनाव से पहले ये अटकलें लग रही थी कि बीएमसी और स्थानीय निकाय चुनावों में राज ठाकरे और उद्धव ठाकरे गठबंधन करेंगे, लेकिन बेस्ट चुनावों के नतीजे आने के बाद माहौल बदलता दिख रहा है।

हिंदी और मराठी के मुद्दे पर राज ठाकरे और उद्धव ठाकरे ने मंच साझा किया था। फिर उद्धव के जन्मदिन पर राज ठाकरे ने मातोश्री जाकर उनको शुभकामनाएं दी थीं। इसके बाद बेस्ट क्रेडिट सोसाइटी चुनाव में उद्धव और राज ठाकरे ने हाथ मिलाए, लेकिन वहां दोनों को ही जोर का झटका लग गया। खास बात ये है कि बेस्ट चुनाव के नतीजे आने के बाद उद्धव ठाकरे और राज ठाकरे की पार्टियों ने चुप्पी भी साध रखी है। जबकि, हिंदी बनाम मराठी के मुद्दे पर मंच साझा करने के बाद शिवसेना-यूबीटी और एमएनएस के कई नेताओं की तरफ से काफी उत्साहजनक बयान आए थे।

The post Raj Thackerey Meets Devendra Fadnavis After BEST Election: बेस्ट चुनाव में शून्य सीट पाने के बाद राज ठाकरे ने सीएम देवेंद्र फडणवीस से की मुलाकात, महाराष्ट्र की सियासत में होगा बदलाव? appeared first on News Room Post.

Loving Newspoint? Download the app now