नई दिल्ली। अमेरिका की दिग्गज टेक कंपनी एप्पल ने भारत में आईफोन बनाने के बारे में बड़ा फैसला किया है। राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने बीते दिनों कतर दौरे के वक्त एप्पल के सीईओ टिम कुक से कहा था कि वो भारत और चीन में आईफोन का प्रोडक्शन न कर अमेरिका में निर्माण शुरू करें। अब अखबार द टाइम्स ऑफ इंडिया से सरकारी सूत्रों ने बताया है कि एप्पल ने सरकार को ये जानकारी दी है कि वो भारत में आईफोन निर्माण को घटाने नहीं, बल्कि बढ़ाने जा रही है। एप्पल की ओर से ये जानकारी दिए जाने से साफ है कि कंपनी ट्रंप के दबाव में नहीं आई है।
सरकारी सूत्रों के मुताबिक एप्पल ने भारत सरकार को बताया है कि आईफोन का उत्पादन बढ़ाने के लिए वो करीब 2.5 अरब डॉलर का निवेश करेगी। एप्पल ने ये कहा है कि उसका इरादा भारत में 60 मिलियन प्रति वर्ष से ज्यादा आईफोन बनाने का है। जबकि, अभी एप्पल भारत में 40 मिलियन आईफोन बनाती है। भारत में बनने वाले एप्पल के आईफोन में से ज्यादातर का निर्यात किया जाता है। आईफोन के निर्यात का बड़ा हिस्सा अमेरिका को किया जाता है। एप्पल ने भारत में आईफोन-17 बनाने की तैयारी भी कर दी है। सरकारी सूत्रों के अनुसार भारत में निर्माण के लिए उचित हालात, क्वालिटी और अन्य आधारभूत सुविधा से एप्पल संतुष्ट है।
इससे पहले अपने कतर दौरे के वक्त अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने कहा था कि उनको एप्पल के सीईओ टिम कुक से कुछ दिक्कत है। ट्रंप ने कहा था कि मैंने टिम कुक से कहा है कि मेरे दोस्त मैं आपका बहुत ख्याल रख रहा हूं। ट्रंप ने आगे कहा था कि अब मुझे पता चला है कि आप भारत में कई जगह निर्माण (आईफोन का) कर रहे हैं। मैं नहीं चाहता कि आप भारत में निर्माण करें। टिम कुक ने ट्रंप के इस बयान पर कोई प्रतिक्रिया नहीं दी थी, लेकिन उन्होंने अब एप्पल के आईफोन का प्रोडक्शन भारत में बढ़ाने का फैसला किया है। ऐसे में नजर इस पर है कि क्या डोनाल्ड ट्रंप अब एप्पल के खिलाफ कोई कदम उठाएंगे?
The post Apple On Iphone Production In India: भारत में आईफोन बनाने के बारे में एप्पल ने लिया ये बड़ा फैसला, डोनाल्ड ट्रंप ने निर्माण न करने के लिए कहा था appeared first on News Room Post.
You may also like
मुंबई के आजाद मैदान में प्रदर्शन नहीं कर पाएंगे मनोज जरांगे, बॉम्बे हाईकोर्ट से बड़ा झटका
Delhi Weather: दिल्ली में फिर बदला मौसम, IMD ने जारी किया बारिश का रेड अलर्ट
कल 27 अगस्त को गजकेसरी योग का उत्तम संयोग, तुला सहित 5 राशियों को होगा अप्रत्याशित धन लाभ, भगवान गणेश बनाएंगे मालामाल
एनसीटीई पाठयक्रमों में प्रवेश के लिए तृतीय अतिरिक्त चरण में ऑनलाइन पंजीयन 27 से 29 अगस्त तक
मल्टीबैगर रिटर्न तो भूल जाइए! सेंसेक्स-निफ्टी ने निवेशकों को किया निराश, पिछले 1 साल में शेयर बाजार से बेहतर निकली FD