नई दिल्ली। एयर इंडिया से जुड़ी बड़ी खबर है। जानकारी के मुताबिक रविवार को दिल्ली से इंदौर जा रही एयर इंडिया की फ्लाइट AI2913 के इंजन में उड़ान के बाद ही आग लग गई। ये आग विमान के दाएं इंजन में लगी। इंजन में आग लगने का संकेत जब कॉकपिट में पायलट को मिला, तो उसने दिल्ली एयरपोर्ट पर एटीसी से संपर्क साधा और विमान में आपात स्थिति बताकर तुरंत उतरने की मंजूरी मांगी। जिस वक्त एयर इंडिया के विमान के इंजन में आग लगी, उस वक्त वो 30 हजार फिट की ऊंचाई पर उड़ रहा था। जल्दी से दिल्ली के इंदिरा गांधी इंटरनेशनल एयरपोर्ट पर एयर इंडिया के विमान को लैंड कराया गया। फिर यात्रियों को उतारकर इंजन में लगी आग बुझाई गई।
अहमदाबाद में एयर इंडिया का विमान उड़ान भरने के दौरान क्रैश हुआ था।खबर लिखे जाने तक ये जानकारी नहीं मिल सकी कि एयर इंडिया के विमान के इंजन में आग किन वजहों से लगी। हालांकि, हर फ्लाइट से पहले विमान की इंजीनियर और तकनीशियन अच्छे से जांच करते हैं। बहरहाल, पायलट की सजगता से यात्रियों की जान बाल-बाल बच गई। वरना एयर इंडिया के एक और विमान का बड़ा हादसा हो सकता था। इससे पहले अहमदाबाद से लंदन के गैटविक एयरपोर्ट जा रहे एयर इंडिया विमान का हादसा जून महीने में हुआ था। इसके बाद से ही एयर इंडिया के कई विमानों में तकनीकी गड़बड़ी होने की खबरें आने लगीं। एयर इंडिया ने अहमदाबाद विमान हादसे के बाद अपने सभी विमानों की जांच भी कराई थी। एयर इंडिया ने जांच के बाद विमानों में कोई गड़बड़ी न मिलने की बात कही थी।
एयर इंडिया पहले भारत सरकार के पास था। एयर इंडिया का विनिवेश किया गया था और टाटा ग्रुप ने एयर इंडिया को खरीदा था। भारत सरकार के पास एयर इंडिया के रहने तक इसके विमानों में बड़ी गड़बड़ियों की खबर कभी नहीं आई। जबकि, टाटा ग्रुप के पास एयर इंडिया जाने के बाद से विमानों में कुछ न कुछ दिक्कत की बात सामने आती रही है। यहां तक कि केंद्रीय कृषि मंत्री शिवराज सिंह चौहान ने भी सोशल मीडिया में बताया था कि भोपाल से दिल्ली फ्लाइट के दौरान उनको एयर इंडिया में टूटी हुई कुर्सी दी गई। इसके अलावा यात्री सुविधाओं के मामले में भी कई लोगों ने एयर इंडिया विमानों में हुई दिक्कतों की बात कही थी।
The post Air India Engine Fire Incident: बाल-बाल बची एयर इंडिया विमान के यात्रियों की जान!, दिल्ली से इंदौर जाते वक्त 30000 फिट की ऊंचाई पर इंजन में आग लगने के बाद हुई इमरजेंसी लैंडिंग appeared first on News Room Post.
You may also like
`अंधविश्वास` की कहानी: एक दिन बादशाह अकबर ने बीरबल से पूछा – “बीरबल, यह अविद्या क्या होती है?” बीरबल मुस्कुराया और बोला – “जहाँपनाह, मुझे चार दिन की छुट्टी दें
सिर्फ` ₹100 बचाकर भी बन सकते हैं करोड़पति ऐसे होगा ये कमाल
खटिया` पर सोने के इतने चौंकाने वाले फायदे कि हमारे पूर्वज भी छोड़ नहीं पाए थे ये आदत जानिए इसके बड़े फायदे
सुंदर` और सुशील होती है R नाम वाली लड़कियां इनके गुण जानकर झटपट कर लेंगे शादी
डायबिटीज` मरीजों के लिए वरदान है इस आटे से बनी रोटियां खाते ही खून से गायब हो जाता है शुगर..